'अगर भारत ने बनाया डैम तो होगा युद्ध', सिंधु जल समझौते पर बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो ने भारत को सिंधु जल संधि और बांध निर्माण पर युद्ध की धमकी दी है. यह बयान आर्मी चीफ असीम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद आया है. पहलगाम आतंकी हमले और हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. दोनों पक्षों में शांति खतरे में है.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को एक बार फिर युद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, तो इससे दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण होकर युद्ध तक पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि बिलावल भुट्टो का यह बयान पाकिस्तान आर्मी प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद आया है. असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान परमाणु राष्ट्र है, अगर युद्ध हुआ तो दुनिया की आधी आबादी को खत्म कर देंगे.
सिंधु जल संधि पर विवाद
सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण जल समझौता है, जिसके तहत दोनों देशों को सिंधु नदी के जल संसाधनों का साझा प्रबंधन करना होता है. लेकिन हाल के वर्षों में इस संधि को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने का निर्णय लिया था, जिससे पाकिस्तान में आक्रोश व्याप्त है. बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि भारत इस संधि के नियमों का उल्लंघन करता है तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. 22 अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने जान ले ली थी . इस हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. 7 मई को भारतीय वायु सेना ने पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया. इस कार्रवाई को भारत ने अपने सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए आवश्यक बताया.
दोनों देशों के रिश्ते खराब
हालांकि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अब भी बना हुआ है. पाकिस्तान ने इस दौरान कई बार भारत के खिलाफ कड़े बयान दिए हैं. बिलावल भुट्टो का यह बयान भी इसी तनाव का हिस्सा माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि भारत सिंधु जल संधि को लेकर अपनी नीति में बदलाव नहीं करता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, तो इससे क्षेत्रीय शांति खतरे में पड़ सकती है.


