score Card

'अमेरिकी नहीं...', जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप के '51वां राज्य' वाले कटाक्ष पर किया पलटवार

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा. उन्होंने ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ को अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए महंगा करार दिया और 2018 के व्यापार विवाद का हवाला दिया.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि कनाडा अमेरिका का '51वां राज्य' बन सकता है. ट्रूडो ने ट्रंप के इस बयान को एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया. ट्रूडो ने एक साक्षात्कार में कहा कि यह नहीं होने वाला है. कनाडा के लोग कनाडाई होने पर गर्व करते हैं. हमारा सबसे स्पष्ट तरीका यह परिभाषित करना है - हम अमेरिकी नहीं हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संदर्भ में, जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यदि ट्रंप इन टैरिफ को लागू करते हैं, तो इसका खामियाजा अमेरिकी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा. ट्रूडो ने कहा, "तेल, गैस, बिजली, स्टील, एल्युमीनियम, लकड़ी, कंक्रीट, और वह सब कुछ जो अमेरिकी ग्राहक कनाडा से खरीदते हैं, अचानक से बहुत महंगा हो जाएगा, अगर ये टैरिफ लागू होते हैं. 

2018 व्यापार विवाद का जिक्र

ट्रूडो ने 2018 के व्यापार विवाद का भी उल्लेख किया, जब कनाडा ने अमेरिकी सामानों पर काउंटर टैरिफ लगाए थे, जिनमें हेंज केचप, ताश के पत्ते, बोरबॉन, और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल जैसे उत्पाद शामिल थे. ट्रूडो ने कहा, "हम ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि इससे कनाडाई लोगों के लिए कीमतें बढ़ सकती हैं और हमारे सबसे करीबी व्यापारिक साझेदार को नुकसान हो सकता है."

ट्रंप का 'इकोनॉमिक फोर्स' का बयान और कनाडा की राजनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और अमेरिका को जोड़ने के लिए 'इकोनॉमिक फोर्स' का उपयोग करने की बात कही थी. ट्रंप ने कई बार कनाडा को '51वां राज्य' बताया है. 
 

calender
10 January 2025, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag