'पाकिस्तान डूबता टाइटैनिक, लोग सैवारी करने को तैयार नहीं', PoJK में प्रदर्शनों पर UKPNP नेता का बयान
यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के जामिल मकसूद ने कहा कि भ्रष्टाचार, भाई‑भतीजावाद और बुनियादी सेवाओं की कमी ने PoJK के लोगों को सड़कों पर ला दिया है और वे 'पाकिस्तान डूबती टाइटैनिक' की सवारी करने को तैयार नहीं हैं.

PoJK protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (PoJK) में बढ़ते भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आया है. यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के विदेश मामलों के अध्यक्ष जामिल मकसूद ने कहा कि पाकिस्तान डूबता टाइटैनिक है और PoJK के लोग अब इसकी सवारी करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बुनियादी सेवाओं की कमी लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है.
जामिल मकसूद ने 60वें UNHRC सत्र के दौरान बताया कि स्थानीय आबादी को संवैधानिक बंधनों और प्रशासनिक अन्याय ने भड़का दिया है. PoJK में नकली और घटिया खाद्य पदार्थों का बड़ा बाजार है और लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और विकास के मौलिक अधिकारों से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि युवा अब यह कहकर खड़े हो गए हैं कि वे एकजुट जम्मू और कश्मीर चाहते हैं और अपनी स्थानीय पहचान को पाकिस्तान में विलय या नष्ट नहीं होने देंगे.
PoJK में हिंसक प्रदर्शन और जवाबी कार्रवाई
कई दिनों से PoJK में प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कम से कम 10 लोग मारे जा चुके हैं और कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस अशांति के चलते पाकिस्तान सरकार ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राणा सनाउल्लाह, अहसान इकबाल और PPP नेता राजा परवेज़ अशरफ समेत 8 सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति को मुजफ्फराबाद भेजा है. यह समिति आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नागरिक समाज गठबंधन से बातचीत करेगी.
पाकिस्तान पर गंभीर आरोप
जामिल मकसूद ने पाकिस्तान को 'बेरहम राज्य' बताते हुए आरोप लगाया कि यह बार-बार अपने ही लोगों के खिलाफ बल प्रयोग करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का लोगों को दबाने का इतिहास रहा है. बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में लोग लगातार दमन का सामना कर रहे हैं. अब हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और पाकिस्तान इन शांतिपूर्ण आंदोलनों को बलपूर्वक कुचलने की कोशिश कर रहा है.
मकसूद ने यह भी कहा कि लोग अब पाकिस्तान के साथ रहने को तैयार नहीं हैं और उनकी प्राथमिक आकांक्षा अपने वास्तविक राज्य जम्मू-कश्मीर के साथ पुनः एकजुट होना है. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह PoJK की पहचान मिटाने के लिए इसे अपने पड़ोसी जिलों जैसे Abbottabad और Murree में विलय करने की योजना बना रहा है.
आतंकवाद और मिलिटेंसी का खतरा
जामिल मकसूद ने चेताया कि PoJK आतंकवादी समूहों का हब बन चुका है. उन्होंने याद दिलाया कि इस साल 5 फरवरी को लश्कर-ए-तैयबा ने Rawalakot में Hamas के सदस्यों को खुलेआम हथियार दिखाते हुए परेड करवाई थी. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रॉक्सी मिलिटेंसी की ओर धकेला जा रहा है. हम पाकिस्तान की मिलिटेंसी के लिए बलि का बकरा बनने को तैयार नहीं हैं.


