score Card

'पोप फ्रांसिस का भारतीयों के प्रति प्यार हमेशा बना रहेगा': PM मोदी

पोप फ्रांसिस का वेटिकन सिटी में निधन हो गया, जिसके बाद पीएम मोदी ने भारत के प्रति उनके प्रेम को याद करते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. पोप फ्रांसिस को एक महान आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.

पोप फ्रांसिस का आज वेटिकन सिटी में निधन हो गया. 88 वर्षीय पोप पिछले कुछ समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लोगों के प्रति पोप फ्रांसिस का प्रेम हमेशा संजोकर रखा जाएगा.

पीएम मोदी, जिन्होंने पिछले साल इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वो उनके निधन से बेहद व्यथित हैं. उन्होंने पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस का प्रतीक बताया.

'उनका भारत प्रेम सदा रहेगा यादगार' – PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक संदेश में कहा कि His Holiness Pope Francis के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. इस शोक की घड़ी में वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पोप फ्रांसिस को पूरी दुनिया करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद रखेगी. उन्होंने आगे लिखा- एक युवा के रूप में उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और वंचितों की निःस्वार्थ सेवा की. पीड़ितों के लिए वे आशा की एक किरण बने.

पीएम मोदी ने उनकी मुलाकात को याद करते हुए लिखा- मैं अपने पोप फ्रांसिस से हुई मुलाकात को स्नेहपूर्वक याद करता हूं. उनकी समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने मुझे गहराई से प्रेरित किया. उन्होंने आखिर में कहा कि भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा हमारे हृदय में संजोया जाएगा. ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करें.

दुनिया ने खो दिया एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक

पोप फ्रांसिस अपने कार्यकाल में वैश्विक स्तर पर मानवता, धर्मों में समरसता और सामाजिक न्याय की भावना को बल देते रहे. उन्होंने विश्व मंच पर गरीबों, प्रवासियों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की. उनके निधन से ना केवल कैथोलिक जगत, बल्कि पूरी मानवता ने एक महान आध्यात्मिक नेता को खो दिया है.

calender
21 April 2025, 02:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag