'जब तक बंधकों की सूची नहीं मिलती, तब तक...',गाजा में शांति के लिए इजरायल का अल्टीमेटम

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखेगी क्योंकि अभी तक हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की सूची नहीं मिली है. बता दें कि युद्धविराम का समझौता 42 दिनों के लिए था.

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद गाजा में जारी 15 महीने पुरानी लड़ाई के खत्म होने की उम्मीद जगी है. लेकिन इसी बीच इजरायली सेना ने कहा है कि वह गाजा में आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखेगी क्योंकि अभी तक हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की सूची नहीं मिली है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने जानकारी दी कि उत्तरी और मध्य गाजा में कई आतंकवादी ठिकानों पर तोपखाने और हवाई हमलों को अंजाम दिया गया है. 

युद्धविराम को लेकर बयान

इज़रायली सेना के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि युद्धविराम तब तक शुरू नहीं होगा जब तक हमास उन बंधकों की सूची नहीं सौंपता जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना है. उन्होंने कहा कि अब तक, हमास ने अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया है और समझौते के अनुसार, लौटने वाली महिला बंधकों के नाम नहीं दिए गए हैं. जब तक हमास अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता, युद्धविराम लागू नहीं होगा. 

युद्धविराम में देरी का कारण

हमास ने देरी के लिए तकनीकी क्षेत्रीय कारणों का हवाला दिया है. जानकारी के मुताबिक, हमास ने युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, जिसे पिछले सप्ताह घोषित किया गया था. 

बंधकों और कैदियों की रिहाई का समझौता

समझौते के तहत, हमास द्वारा अगवा किए गए 98 में से 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाना है. इसके बदले, इजरायल 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इसे लेकर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा था कि जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिलती, तब तक युद्धविराम आगे नहीं बढ़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया, "हम समझौते के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी हमास पर है. 

42 दिनों का युद्धविराम

युद्धविराम समझौता रविवार सुबह 8:30 बजे से प्रभावी होने की योजना थी, लेकिन अब इसे बंधकों की सूची मिलने तक टाल दिया गया है. इस चरण के युद्धविराम की अवधि 42 दिन तय की गई है. 

calender
19 January 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो