score Card

मेक्सिको में ट्रेन हादसे में 13 की मौत, 98 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दक्षिणी मेक्सिको में रविवार को एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ. पैसिफिक को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली प्रसिद्ध इंटरओशियनिक ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई और 98 यात्री घायल हो गए. ट्रेन में 241 यात्री सवार थे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दक्षिणी मेक्सिको में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ. पैसिफिक महासागर को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली इंटरओशियनिक ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल हो गए. इस हादसे के बाद रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में कुल 241 यात्री और नौ क्रू मेंबर सवार थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन ओआक्साका और वेराक्रूज की सीमा के पास स्थित निजांडा कस्बे के नजदीक एक मोड़ से गुजर रही थी. रिपोर्ट के अनुसार अचानक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचीं सरकारी एजेंसियां

ओआक्साका राज्य सरकार के प्रमुख सालोमन जारा ने रविवार को एक्स पर जानकारी दी कि कई सरकारी एजेंसियां तुरंत हादसे की जगह पहुंचीं और घायलों को सहायता पहुंचाई गई. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन के साथ आपातकालीन सेवाएं भी शामिल रहीं.

कब शुरू हुई थी इंटरओशियनिक ट्रेन सेवा

इंटरओशियनिक ट्रेन का उद्घाटन वर्ष 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने किया था. यह परियोजना दक्षिणी मेक्सिको में ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के व्यापक अभियान का हिस्सा है.

तेहुआनतेपेक इस्तमुस को व्यापारिक कॉरिडोर बनाने की योजना

मेक्सिको सरकार की योजना तेहुआनतेपेक इस्तमुस को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक रणनीतिक कॉरिडोर में बदलने की है. इस संकरे भूभाग के जरिए अटलांटिक और पैसिफिक महासागरों को जोड़ने वाले बंदरगाहों और रेल लाइनों का विकास किया जा रहा है.

पैसिफिक से गल्फ तक का अहम रेल मार्ग

इंटरओशियनिक ट्रेन फिलहाल पैसिफिक महासागर के सलीना क्रूज बंदरगाह से मेक्सिको की खाड़ी के कोआत्जाकोआल्कोस तक चलती है. यह रेल मार्ग करीब 180 मील यानी लगभग 290 किलोमीटर लंबा है और क्षेत्रीय व्यापार व यात्री परिवहन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag