score Card

एक हाथ का कैच और करोड़ों का इनाम, फैन ने जीता जैकपॉट

एसए20 लीग में एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के मैच के दौरान एक दर्शक ने स्टैंड में एक हाथ से कैच पकड़कर करीब 1.07 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि शानदार फील्डिंग और अहम मौकों पर पकड़े गए कैच मैच का रुख बदल सकते हैं. इतिहास गवाह है कि कई बड़े मुकाबलों में एक बेहतरीन कैच ने नतीजा तय किया है. लेकिन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जो हुआ, उसने इस कहावत को बिल्कुल नया मायने दे दिया, जब एक दर्शक ने स्टैंड में बैठकर ऐसा कैच लपका कि उसकी किस्मत ही पलट गई.

दर्शक ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा

एसए20 लीग के पहले मुकाबले में एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स आमने-सामने थे. मैच के दौरान एमआई केपटाउन के बल्लेबाज रयान रिकेलटन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे. पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जोरदार शॉट लगाया, जो सीधे दर्शक दीर्घा में जा गिरा. वहीं मौजूद एक फैन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया. यह सिर्फ तालियों का पल नहीं था, बल्कि उस फैन के लिए जैकपॉट साबित हुआ.

दरअसल, एसए20 लीग में ‘कैच ए मिलियन’ नाम का एक खास नियम लागू है. इसके तहत अगर कोई दर्शक स्टैंड में एक हाथ से साफ-सुथरा कैच पकड़ लेता है, तो उसे इनामी राशि दी जाती है. इस नियम के तहत उस फैन को 20 लाख रैंड का पुरस्कार मिला, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 1.07 करोड़ रुपये है. एक पल में लिया गया कैच उस दर्शक को करोड़पति बना गया.

 रयान रिकेलटन की शतकीय पारी बेकार   

अगर मैच की बात करें तो रयान रिकेलटन की शानदार शतकीय पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. उन्होंने 65 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 11 छक्के शामिल थे. इसके बावजूद एमआई केपटाउन 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी और 15 रन से मुकाबला हार गई. इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में कुल 449 रन बने, जिसमें 25 छक्के और 40 चौके देखने को मिले. एमआई केपटाउन की ओर से रिकेलटन के अलावा जैसन स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया.

इससे पहले डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम को न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 8.3 ओवर में 96 रन जोड़े. इसके बाद जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन ने तेज रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम और इवान जोन्स ने अंतिम ओवरों में टीम के स्कोर को और मजबूत किया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag