रूस ने यूक्रेन में ड्रोन और ग्लाइड बम से किया तांडव, 33 नागरिकों की मौत

शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़े हमलों में से एक किया. इस हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर 2025 के अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक किया, जिसमें 1,050 से अधिक हमलावर ड्रोन और लगभग 1,000 ग्लाइड बम दागे गए. इस हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल थे, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए.

 वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने व्यक्त की संवेदना

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, छह लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हमले के विनाशकारी वीडियो साझा किए और कहा कि टेरनोपिल में चार दिनों के निरंतर बचाव अभियान के बाद राहत कार्य समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस रूसी हमले में छह बच्चों सहित 33 लोग मारे गए. मेरी गहरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. 

उन्होंने यह भी बताया कि छह लोग अभी भी लापता हैं और सभी बचावकर्मियों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. ज़ेलेंस्की ने द्निप्रो और निकोपोल में हमलों की भी जानकारी दी. द्निप्रो में एक रूसी ड्रोन ने आवासीय इलाके को निशाना बनाया, जिसमें एक बच्चे सहित 14 लोग घायल हुए. निकोपोल में एफपीवी ड्रोन हमले में दो बच्चे और एक महिला घायल हुई. पूरे सप्ताह रूस ने नागरिक इलाकों, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा सुविधाओं पर लगातार हमले किए, जो युद्ध के बढ़ते खतरे को दिखाता है.

हमले के पैमाने का विवरण देते हुए ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 60 से अधिक मिसाइलों के साथ 1,050 से अधिक ड्रोन और लगभग 1,000 ग्लाइड बम तैनात किए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के सलाहकार अब यूक्रेन की रक्षा रणनीति को मजबूत करने के लिए स्विट्जरलैंड में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और यूके के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे.

ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किया आग्रह 

ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों की त्वरित आपूर्ति का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमें इन घातक हमलों के खिलाफ अपनी रक्षा मजबूत करनी होगी. उन्होंने जीवन बचाने और शांति प्रयासों में योगदान देने वाले देशों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया.

यह हमला यूक्रेन युद्ध में गंभीर वृद्धि को दर्शाता है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक वार्ता और शांति प्रयास जारी हैं. यूक्रेन ने स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में ड्रोन और ग्लाइड बम के खिलाफ अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को तुरंत सुदृढ़ करना आवश्यक है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag