दिल्ली-NCR और कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था केंद्र
Earthquake Today: शनिवार दोपहर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. दोपहर 12:17 बजे आए इस भूकंप से लोग दहशत में आ गए और इमारतों से बाहर निकल आए.

Earthquake Today: शनिवार दोपहर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटकों ने उत्तरी भारत के कई हिस्सों को हिला दिया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई, जिसके झटके कश्मीर घाटी से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 12:17 बजे आया और इसकी गहराई सतह से 86 किलोमीटर नीचे थी. यह क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण पहले से ही भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर में महसूस हुए झटके
दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी में भूकंप के झटकों के बाद लोगों में हलचल मच गई. कई स्थानों पर लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए. कश्मीर से सामने आए एक वीडियो में लोग एक इमारत से तेजी से बाहर भागते नजर आए, जैसे ही जमीन हिलने लगी.
किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
फिलहाल अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र या भारत के किसी भाग से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. हालांकि भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
भूकंप की तीव्रता और केंद्र की जानकारी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था. भूकंप जमीन के 86 किलोमीटर नीचे आया, जिससे इसके प्रभाव को दूर-दूर तक महसूस किया गया.


