score Card

युगांडा में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 63 लोगों की हुई मौत

Road Accident: युगांडा में दो बसों और अन्य वाहनों की टक्कर में 63 लोगों की मौत हो गई, हादसे की वजह तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करना रही. पुलिस ने जांच शुरू की है और वाहन चालकों से सड़कों पर सतर्कता बरतने की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Road Accident: युगांडा में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 63 लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गुलू शहर की ओर जा रहे हाईवे पर दो बसें और दो अन्य वाहन आपस में भिड़ गए. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दर्जनों लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ओवरटेकिंग बना हादसे की वजह

युगांडा पुलिस के अनुसार, हादसा किरयांडोंगो शहर के पास हुआ, जब दोनों दिशाओं से आ रही बसें तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान नियंत्रण खोने से वे एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे साथ में चल रहे दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए. यह टक्कर पूर्वी अफ्रीका में हाल के वर्षों का सबसे गंभीर हादसा मानी जा रही है.

क्षतिग्रस्त सड़कों और तेज रफ्तार ने बढ़ाई मुश्किलें

युगांडा और उसके आस-पास के कई इलाकों में सड़कें संकरी और खराब हालत में हैं. ऐसे में ओवरटेकिंग और तेज रफ्तार अक्सर जानलेवा साबित होती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं के पीछे लापरवाही से वाहन चलाना और ओवरटेक करना ही मुख्य कारण होता है. इस हादसे ने एक बार फिर यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

रेड क्रॉस की प्रतिक्रिया

रेड क्रॉस की प्रवक्ता आइरीन नाकासिता ने हादसे की भयावहता को बयां करते हुए कहा कि घटनास्थल पर चारों ओर घायलों की चीखें और खून फैला हुआ था. कई लोगों के हाथ-पैर टूटे हुए थे. उन्होंने इसे एक बहुत बड़ी मानवीय त्रासदी बताया.

पुलिस की अपील

इस दुखद हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़कों पर सतर्कता बरतें और लापरवाही से ओवरटेक करने से बचें. पुलिस ने कहा कि सावधानी ही ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे कारगर उपाय है.

calender
22 October 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag