score Card

फिर हुआ हादसा!, अलास्का के ऊपर से जाते समय लापता हुआ अमेरिकी विमान, 10 लोग थे सवार

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar के मुताबिक, लापता विमान Cessna 208B Grand Caravan था, जिसमें एक पायलट समेत 10 यात्री सवार थे. अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी दी कि विमान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में एक बेरिंग एयर फ्लाइट गुरुवार दोपहर अलास्का के नोम के पास से अचालक लापता हो गई. इस प्लेन में 10 लोग सवार थे. खतरनाक सर्दियों के मौसम में लापता हुए विमान की खोज शुरू कर दी गई है. लापता विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां था. टीमें विमान के आखिरी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. यह विमान अलास्का के उन्नालक्लीट शहर से दोपहर 2:37 बजे (लोकल टाइम) उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गया.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar के मुताबिक, लापता विमान Cessna 208B Grand Caravan था, जिसमें एक पायलट समेत 10 यात्री सवार थे. अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी दी कि विमान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों और खोजी दलों को अलास्का के दुर्गम इलाके में तलाशी अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्वयंसेवी विभाग ने बताया कि नोम और व्हाइट माउंटेन के स्थानीय लोगों की मदद से जमीन पर सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, खराब मौसम के कारण हवाई खोज अभियान फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हवाई तलाशी दोबारा शुरू की जाएगी. 

अलास्का में क्यों होती हैं घटनाएं?

अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार अमेरिका के बाकी राज्यों की तुलना में अलास्का में एयर टैक्सी और छोटे विमानों की दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. अलास्का में पहाड़ी इलाका और मुश्किल मौसम होता है. यहां कई गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं, इसलिए लोगों और सामान की आवाजाही के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.

बेरिंग एयर अलास्का की एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो करीब 39 विमान और हेलिकॉप्टर संचालित करती है. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के डेटा में दी गई है.

1 फरवरी को भी हुआ था विमान क्रैश

अमेरिका से विमान दुर्घटना की खबरें लगातार आ रही है. इससे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 1 फरवरी को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया जिसके बाद कई घरों में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे. जो विमान क्रैश हुआ था, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. 

calender
07 February 2025, 01:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag