पहलगाम हमले के बाद भय के साए में पाकिस्तान, PoK के लोगों को राशन-पानी इकट्ठा करने के दिए निर्देश
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत के साथ बढ़ते तनाव और हालिया पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के बीच नागरिकों को दो महीने के खाद्य भंडारण का निर्देश दिया गया है. पीओके सरकार ने एलओसी से लगे क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 1 अरब रुपये का आपातकालीन कोष भी बनाया है. वहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने गिलगित और स्कार्दू के लिए उड़ानें सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी हैं, जिससे क्षेत्र में अनिश्चितता और चिंता का माहौल बन गया है.

भारत के साथ बढ़ते तनाव और हालिया पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सरकार ने नागरिकों से दो महीने के लिए खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं का भंडारण करने की अपील की है. पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने शुक्रवार को यह घोषणा स्थानीय विधानसभा को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे 13 निर्वाचन क्षेत्रों के निवासियों को विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया है.
आपातकालीन कोष की घोषणा
चौधरी अनवर उल हक ने बताया कि उनकी सरकार ने 1 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 3.5 मिलियन डॉलर) का एक आपातकालीन कोष तैयार किया है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस कोष का उद्देश्य खाद्यान्न, दवाइयां और अन्य आवश्यक बुनियादी वस्तुएं नागरिकों तक पहुँचाना है. यह कदम संभावित आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
हवाई सेवाओं पर असर
वहीं दूसरी ओर, पीओके और उत्तर पाकिस्तान में स्थित गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों के चलते हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने स्कार्दू और गिलगित के लिए कई उड़ानें रद्द कर दी हैं.
उर्दू अखबार जंग की रिपोर्ट के अनुसार, PIA ने कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो उड़ानें रद्द की हैं. इसके अलावा इस्लामाबाद से स्कार्दू के लिए दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित के लिए चार उड़ानें भी सुरक्षा कारणों से रद्द की गई हैं. विमानन सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे क्षेत्र में सैन्य या सुरक्षा गतिविधियों की संभावना भी सामने आ रही है.
भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पीओके में सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हैं.
नागरिकों में बढ़ी चिंता
पीओके के निवासियों में इस स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. खाद्य भंडारण के निर्देश और उड़ानों की रद्दीकरण ने एक संभावित सैन्य तनाव या आपात स्थिति की आशंका को हवा दी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने सरकार से पारदर्शिता और तैयारी की स्थिति पर और जानकारी देने की मांग की है. अगले कुछ दिनों में हालात किस दिशा में बढ़ते हैं, इस पर पूरे क्षेत्र की नजर बनी हुई है.


