सीरिया के नए अंतरिम राष्ट्रपति बने अहमद अल-शरा, जानें कौन हैं ये नेता?
सीरिया में बशर अल-असद के शासन के अंत के बाद, नए अधिकारियों ने अहमद अल-शरा को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है. इस परिवर्तन के साथ, असद के समय की संसद को भंग कर दिया गया है और एक नए संविधान के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है.

Syria Crisis: सीरिया में 50 वर्षों के असद शासन का अंत हो चुका है. बुधवार, 29 जनवरी को अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया, जिन्हें नई विधायिका बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह फैसला उस समय लिया गया जब इस्लामी विद्रोही गठबंधन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने 8 दिसंबर को बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया.
बशर अल-असद के बाद नया नेतृत्व
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA के अनुसार, सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने घोषणा की कि अहमद अल-शरा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके सत्ता में आने के बाद 2012 के संविधान को निलंबित कर दिया गया और असद सरकार की संसद को भंग कर दिया गया. अब एक अस्थायी विधान परिषद का गठन किया जाएगा, जो देश के प्रशासन को संभालेगी.
कौन हैं अहमद अल-शरा?
बता दें कि अहमद अल-शरा 2017 से हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता के रूप में काम कर रहे हैं. HTS एक विद्रोही गुट है, जिसे 2016 में अल-नुसरा फ्रंट से अलग होकर स्थापित किया गया था. इस गुट ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिया था. संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने HTS को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.
सीरिया में बड़े बदलाव शुरू
बशर अल-असद के शासन के अंत के साथ ही सीरियाई सेना और अन्य सरकारी एजेंसियां प्रभावी रूप से भंग हो चुकी हैं. इस अवसर पर सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने घोषणा की कि असद की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को भंग किया जाएगा और सभी सशस्त्र गुटों और राजनीतिक संगठनों को राज्य संस्थानों में शामिल किया जाएगा.
बाथ पार्टी का भी हुआ अंत
बता दें कि सीरिया में दशकों तक शासन करने वाली बाथ पार्टी को भी भंग कर दिया गया है. सरकार ने राजनीतिक सुधारों और समावेशी शासन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है.
क्या आसान होगा चुनावी रास्ता?
अहमद अल-शरा ने कहा कि नए संविधान के निर्माण में तीन साल का समय लग सकता है, जबकि चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में चार साल तक का वक्त लग सकता है. हालांकि, अभी तक इस पर किसी भी राष्ट्रीय सम्मेलन या आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है.
पश्चिमी देशों की नजर सीरिया पर
बशर अल-असद की सत्ता से विदाई के बाद पश्चिमी देशों ने सीरिया में समावेशी बदलाव का आह्वान किया है. अमेरिका सहित कई देशों ने HTS को आतंकवादी संगठन करार दिया है, लेकिन हाल ही में इस संगठन ने अपनी कट्टरपंथी छवि को सुधारने का प्रयास किया है. HTS ने सीरिया के धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
क्या सीरिया में स्थिरता आ सकेगी?
इसके अलावा 2011 में असद शासन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के बाद सीरिया में गृहयुद्ध भड़क उठा था, जिसमें 500,000 से अधिक लोग मारे गए और लाखों नागरिक विस्थापित हो गए. अब जब असद सत्ता से बाहर हो चुके हैं, तो यह देखना होगा कि नई सरकार सीरिया में स्थिरता ला पाने में कितनी सफल होती है.


