score Card

बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमला, एयर इंडिया की उड़ान का बदला गया रास्ता

इज़राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास आज मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव जा रही उड़ान AI139 को अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा. एयर इंडिया ने जानकारी दी कि विमान सुरक्षित रूप से अबू धाबी में लैंड कर चुका है और जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इज़राइल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास रविवार को हुए मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव जा रही उड़ान AI139 को अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा. यह घटना उस समय हुई जब विमान तेल अवीव पहुंचने से लगभग एक घंटे दूर था.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने की पुष्टि

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, जब विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था, तब उसे अबू धाबी डायवर्ट किया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विमान सुरक्षित रूप से अबू धाबी में उतरा और उसे जल्द ही दिल्ली लौटाया जाएगा. एयर इंडिया ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए 6 मई 2025 तक दिल्ली-तेल अवीव उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है. प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बार की पुनर्निर्धारण छूट या टिकट रद्द करने पर पूरी राशि वापस की जाएगी.

मिसाइल टर्मिनल 3 के पार्किंग क्षेत्र के पास गिरी

इसी बीच, इज़राइली पुलिस ने बताया कि यमन से दागी गई मिसाइल के कारण कुछ समय के लिए तेल अवीव हवाई अड्डे पर हवाई यातायात रोक दिया गया था. मिसाइल टर्मिनल 3 के पार्किंग क्षेत्र के पास गिरी, जिससे सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा बन गया, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

हौथी विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी 

हौथी विद्रोहियों ने एक वीडियो में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. उनका यह कदम गाजा में चल रहे संघर्ष में फिलिस्तीनियों के समर्थन में बताया गया है. इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने इस हमले का कड़ा जवाब देने का ऐलान करते हुए कहा कि जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना नुकसान देंगे. 

calender
04 May 2025, 04:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag