अल-कायदा ने जारी की 'किल लिस्ट'! ट्रंप, JD वेंस और एलन मस्क को जान से मारने की धमकी

Al-Qaeda threat video: अल-कायदा ने अमेरिका के शीर्ष नेताओं और हस्तियों के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. आतंकी संगठन AQAP के नए सरगना सआद बिन आतिफ अल-अवलाकी ने एक वीडियो जारी कर ट्रंप, जेडी वेंस और एलन मस्क जैसे हाई-प्रोफाइल अमेरिकियों की हत्या का आह्वान किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Al-Qaeda threat video: अल-कायदा ने एक बार फिर से दुनिया को दहला देने वाली धमकी दी है. यमन स्थित अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिंसुला (AQAP) के नवनियुक्त सरगना सआद बिन आतिफ अल-अवलाकी ने एक वीडियो जारी कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की हत्या का आह्वान किया है. यह धमकी इजरायल के समर्थन में अमेरिकी नीतियों के खिलाफ दी गई है.

34 मिनट के इस भड़काऊ वीडियो का शीर्षक है "Inciting the Believers" (विश्वासियों को भड़काना). इस वीडियो में अल-अवलाकी ने अमेरिकी मुसलमानों से 'बदला लेने' की अपील करते हुए कहा कि "काफिर अमेरिकियों को मारने के लिए किसी से सलाह मत लो."

ट्रंप, वेंस और मस्क को बनाया टारगेट

वीडियो में अल-अवलाकी ने सीधे तौर पर ट्रंप, वेंस और अन्य हाई-प्रोफाइल अमेरिकियों को निशाना बनाया. उसने कहा, "धरती की गंदगी और सबसे बड़े अपराधियों के पीछे जाओ. ये हैं ट्रंप, उसका उपराष्ट्रपति (जेडी वेंस), उसके सलाहकार और उसके समर्थक - चाहे वे वित्तीय हों, प्रशासनिक हों या तकनीकी क्षेत्र से हों."

इस लिस्ट में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और एलन मस्क जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं. अल-कायदा सरगना ने इन लोगों के साथ-साथ उनके परिवार और सहयोगियों को भी निशाना बनाने का आह्वान किया.

इजरायल समर्थन बना वजह!

अल-अवलाकी ने हमास के समर्थन में बोलते हुए दावा किया कि अमेरिका और इजरायल ने गाजा में आम नागरिकों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा. उसने कहा, "यहूदियों के लिए एक भी सुरक्षित स्थान मत छोड़ो जैसे उन्होंने हमारे लोगों के लिए कोई घर, शरण या राहत की जगह नहीं छोड़ी. अस्पतालों तक को बमबारी से नहीं बख्शा गया. अब बदला लो."

अमेरिका ने घोषित की 6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि

अमेरिकी विदेश विभाग ने सआद बिन आतिफ अल-अवलाकी पर 6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि घोषित की है. मार्च 2024 में वह यमन में सक्रिय AQAP का प्रमुख बना था. यह संगठन अभी भी अमेरिकी सरकार द्वारा एक विदेशी आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध है.

वीडियो में उसने ट्रंप पर पहले हुए हमलों की सराहना की और हालिया यहूदी-विरोधी हमलों की भी प्रशंसा की. उसकी भाषा और तेवर इशारा करते हैं कि अल-कायदा एक बार फिर वैश्विक स्तर पर हिंसा भड़काने की साजिश रच रहा है.

calender
11 June 2025, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag