India vs England Test Series: इंग्लैंड में टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर, गंभीर ने दिए पिच को लेकर सख्त निर्देश
India vs England Test Series: भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करने जा रही है. इस अहम दौरे से पहले टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रैक्टिस पिच को लेकर क्यूरेटर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, ताकि खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों में बेहतर तैयारी कर सकें.

India vs England Test Series: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से करने जा रही है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और इस समय केंट के बेकेनहम काउंटी ग्राउंड में जमकर अभ्यास कर रही है. इसी बीच टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रैक्टिस पिच को लेकर क्यूरेटर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
गंभीर ने साफ कर दिया कि वह न तो बहुत सपाट पिच चाहते हैं और न ही जरूरत से ज्यादा हरियाली वाली. वह चाहते हैं कि पिच ऐसी हो जो इंग्लैंड के टेस्ट मैचों की परिस्थितियों का यथार्थ अनुभव दे सके. ऐसे में क्यूरेटर्स ने उनकी मांग के अनुसार पिच की स्थिति में बदलाव किया है.
गंभीर ने दी रीयल कंडीशन की मांग
बेकनहम के प्रमुख पिच क्यूरेटर जोश मार्डन ने बताया, "हां, कोचिंग स्टाफ, जिसमें गौतम गंभीर और अन्य शामिल थे, ने हमसे अपनी आंतरिक बैठक के बाद बात की. उनका संदेश बिल्कुल स्पष्ट था: हमें एक अच्छी पिच चाहिए. न बहुत फ्लैट और न ही बहुत हरियाली वाली, बल्कि ऐसी जो मैच की तैयारी में वाकई मदद करे. वे सिर्फ बल्लेबाजी अभ्यास नहीं चाहते थे, बल्कि वास्तविक परिस्थितियों में खेलने का अनुभव देना चाहते थे. इसी के अनुसार हमने कुछ बदलाव किए – घास की मात्रा, नेट की चौड़ाई और लंबाई को एडजस्ट किया. तब से हमें खिलाड़ियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है."
मार्डन ने आगे बताया कि पिच की मिट्टी प्राकृतिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन टीम की जरूरतों के अनुसार उसमें परिवर्तन संभव है. उन्होंने कहा, "यहां की मिट्टी स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, इसलिए पिच देखने में फ्लैट या सूखी लग सकती है. लेकिन असली फर्क घास की मोटाई से पड़ता है, न कि सिर्फ उसके रंग से. हमने जो पिचें भारत और ऑस्ट्रेलिया को दी हैं, उनमें सामान्य सफेद गेंद की पिचों की तुलना में थोड़ी ज्यादा घास है. यह एक बारीक संतुलन है. भले ही सतह भूरे रंग की दिखे, लेकिन अगर सही लेंथ पर गेंद डाली जाए तो तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी."
टीम इंडिया की स्क्वॉड
भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है-
-
शुभमन गिल (कप्तान)
-
ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर)
-
यशस्वी जायसवाल
-
केएल राहुल
-
साई सुदर्शन
-
अभिमन्यु ईश्वरन
-
करुण नायर
-
नितीश रेड्डी
-
रवींद्र जडेजा
-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
वाशिंगटन सुंदर
-
शार्दुल ठाकुर
-
जसप्रीत बुमराह
-
मोहम्मद सिराज
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
आकाश दीप
-
अर्शदीप सिंह
-
कुलदीप यादव


