score Card

फारूक अब्दुल्ला ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, कहा- मांगा अमन और भाईचारा

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर वैष्णो देवी के दर्शन किए. कटरा पहुंचते ही वो बेहद उत्साहित दिखे. दर्शन के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने माता से कश्मीर में अमन, शांति और तरक्की की दुआ मांगी है ताकि क्षेत्र में स्थायित्व लौट सके.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी यात्रा नई वंदे भारत ट्रेन से की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को श्रीनगर से कटरा के लिए हरी झंडी दिखाई थी. श्रीनगर के नौगाम स्टेशन से चढ़कर अब्दुल्ला सीधे कटरा पहुंचे और वहां से वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी दी.

कटरा स्टेशन पर उतरते ही फारूक अब्दुल्ला भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "आख़िरकार कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ते देखकर मेरी आंखें भर आईं. ये सपना अब हकीकत बन गया है. मैं इंजीनियरों और सभी मजदूरों को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी मेहनत से यह संभव हो सका है." उन्होंने बताया कि ये ट्रेन सिर्फ यात्रा नहीं, एक बड़ी विकास यात्रा की शुरुआत है.

माता रानी के दरबार में मांगी अमन और भाईचारे की दुआ

माता के दर्शन के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छे दर्शन हुए. उन्होंने माता से अमन, तरक्की और भाईचारे की दुआ मांगी. अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और जम्मू-कश्मीर के लोग भी विकास की राह पर चलें." उन्होंने उम्मीद जताई कि माता रानी उनकी प्रार्थनाओं को जरूर सुनेंगी.

कटरा में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

कटरा स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने फारूक अब्दुल्ला का स्वागत किया. इस दौरान फारूक ने कहा, "माता ने बुलाया है, आया है बुलावा शेरावाली का."

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा नया जीवन

फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को “लोगों की सबसे बड़ी जीत” बताया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल तीर्थयात्रा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जम्मू-कश्मीर में व्यापार और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी. उन्होंने आशा जताई कि बड़ी संख्या में यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए भी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.

3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा

इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है. फारूक अब्दुल्ला को उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेन के जरिए तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने जोड़ा कश्मीर को रेल नेटवर्क से

6 जून को पीएम मोदी ने श्रीनगर-कटरा और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का उद्घाटन किया. यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम है. फारूक ने इसे “प्यार और दोस्ती की ट्रेन” बताते हुए कहा कि यह भारत को और करीब लाएगी.

calender
11 June 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag