रेनकोट, खुकरी और खून... सोनम रघुवंशी केस में डिजिटल सबूतों ने खोली पोल, कैसे बनी हनीमून ट्रिप मर्डर मिशन?

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नए और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. मेघालय की खाई में 2 जून को मिले उनके शव के बाद जांच में सामने आया कि यह कोई सामान्य वारदात नहीं, बल्कि पत्नी सोनम और उसके प्रेमी द्वारा रची गई एक सुनियोजित साजिश थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नए खुलासे सामने आए हैं, जिससे यह मामला एक सुनियोजित कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का रूप ले चुका है. राजा का सड़ा-गला शव 2 जून को मेघालय की एक खाई से बरामद हुआ था. अब पुलिस की जांच में पता चला है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा इस साजिश के मास्टरमाइंड थे.

मेघालय की वादियों में हनीमून के बहाने की गई इस हत्या के पीछे डिजिटल सबूतों की लंबी श्रृंखला, खून से सने कपड़े, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान पुलिस के हाथ लगे हैं. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच में यह सामने आया है कि हत्या को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.

सबसे अहम सबूत क्या हैं?

  1. एक आरोपी आकाश की खून से सनी शर्ट, जिस पर फॉरेंसिक जांच में राजा रघुवंशी का खून पाया गया.

  2. सोनम का रेनकोट, जिस पर भी खून के निशान मिले हैं.

  3. हत्या में इस्तेमाल हुई खुखरी (घातक ब्लेड) बरामद की गई और जांच में है.

  4. आरोपी आनंद के खून से सने कपड़े गिरफ्तारी के समय मिले.

  5. हत्या के हथियार और राजा की वस्तुओं पर आरोपियों की उंगलियों के निशान मिले हैं.

  6. मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस जिनसे साजिश रची गई.

  7. 42 स्थानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में सोनम, राजा और अन्य आरोपियों की गतिविधियां दर्ज हैं.

  8. होटल मालिकों ने आरोपियों द्वारा असली पहचान से की गई बुकिंग्स की पुष्टि की.

  9. शिलॉन्ग में स्कूटी रेंटल के लिए दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर.

  10. हत्या में इस्तेमाल की गई खुखरी बेचने वाले दुकानदार का बयान.

  11. आरोपियों द्वारा लॉज में दिए गए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी.

  12. ट्रेन और फ्लाइट टिकट, जो सभी आरोपियों की यात्रा को साबित करते हैं.

  13. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से सोनम, राज कुशवाहा और तीनों हत्यारों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि.

  14. मोबाइल लोकेशन डेटा से सभी आरोपी हत्या स्थल के पास 23 मई को मौजूद थे.

  15. प्रारंभिक पूछताछ में तीनों हत्यारों ने मौखिक रूप से जुर्म कबूल किया.

जांच में अब तक क्या रह गया अधूरा?

  • सोनम का मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला, जिससे चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स या फोटोज के रूप में अहम सबूत मिल सकते हैं.

  • अन्य आरोपियों के भी फोन और वारदात के समय पहने गए कपड़े अब तक गायब हैं.

  • ₹20 लाख की सुपारी में इस्तेमाल की गई रकम का कोई स्पष्ट ट्रांजैक्शन अब तक सामने नहीं आया है.

  • आरोपी वारदात के बाद कहां-कहां छिपे, इस पर भी जांच जारी है.

कैसे रची गई साजिश?

  1. इंदौर से तीन शूटर आकाश, आनंद और विकास अलग-अलग रूट से शिलॉन्ग पहुंचे ताकि किसी को शक न हो.

  2. 23 मई को सोनम और राजा चेरापूंजी में ट्रेकिंग के बहाने निकले, साथ में तीन आरोपी भी थे.

  3. वे आम पर्यटक ट्रेल को छोड़कर मावलिंगखियात जैसे सुनसान रास्ते पर गए.

  4. स्थानीय गाइड अल्बर्ट पडे ने बताया कि उन्होंने उसकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और हिंदी में बातचीत कर रहे थे.

  5. सुनसान जगह पहुंचते ही सोनम पीछे रह गई और चिल्लाई – "मार दो इसे!"

  6. इसके बाद विकास ने पहला वार किया और बाकी दो आरोपी भी शामिल हो गए.

  7. राजा पर सिर और पेट पर वार किए गए, फिर शव को खाई में फेंक दिया गया, जिसमें सोनम ने भी मदद की.

हत्या के बाद क्या हुआ?

  • हत्या के बाद सोनम मावकाडोक से टैक्सी में शिलॉन्ग पहुंची, फिर गुवाहाटी होते हुए ट्रेन से इंदौर रवाना हुई.

  • तीनों हत्यारे अलग-अलग रास्तों से गुवाहाटी पहुंचे और फिर ट्रेन से मध्य प्रदेश लौट गए.

शादी, प्यार और साजिश

  1. सोनम (24) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी.

  2. पुलिस के मुताबिक, सोनम अपने ही पारिवारिक बिजनेस में काम करने वाले राज कुशवाहा (21) के साथ प्रेम संबंध में थी.

  3. दोनों ने ₹20 लाख की सुपारी देकर राजा की हत्या की योजना बनाई.

  4. SP सायेम के अनुसार, "राज घटना वाले दिन सोनम से लगातार संपर्क में था, और वह रिमोट से पूरे अपराध की निगरानी कर रहा था."

केस कैसे सुलझा?

  1. 2 जून को राजा का शव खाई से बरामद हुआ, तब तक सोनम लापता थी और उसे भी पीड़िता माना जा रहा था.

  2. लेकिन 8 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाना में आत्मसमर्पण कर बैठी.

  3. IGP डाल्टन पी. मारक ने IANS को बताया, "सोनम ने दबाव में आकर सरेंडर किया."

  4. इसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर शिलॉन्ग ले जाया.

  5. राज कुशवाहा और तीनों हत्यारों को पहले ही इंदौर और यूपी से गिरफ्तार किया जा चुका था.

टाइमलाइन

  • 11 मई: सोनम और राजा की शादी

  • 21 मई: दोनों शिलॉन्ग पहुंचे

  • 22 मई: स्कूटी किराए पर ली, सोहरा रवाना हुए

  • 23 मई: ट्रेकिंग के दौरान राजा की हत्या

  • 24 मई: स्कूटी सोहरारिम में लावारिस मिली

  • 2 जून: राजा का शव बरामद

  • 7 जून: तीन आरोपी गिरफ्तार

  • 8 जून: सोनम ने गाजीपुर में किया सरेंडर

calender
11 June 2025, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag