ईरान पर अमेरिका करने वाला है बड़ा हमला! US ने अपने नागरिकों को तुरंत निकलने का दिया आदेश

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त निर्देश दिए हैं. ईरान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: ईरान में चल रहे बड़े विरोध प्रदर्शनों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान सरकार की सख्त कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया सोच रहे हैं, जिससे हमले की आशंका पैदा हो गई है. इसी बीच, अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है. उन्हें सड़क मार्ग से आर्मेनिया या तुर्की जाने का विकल्प सुझाया गया है, क्योंकि उड़ानें रद्द हो रही है और स्थिति खराब हो रही है.

ईरान में विरोध प्रदर्शनों का दौर

ईरान के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए है. ये प्रदर्शन अब हिंसक हो रहे है, जिसमें गिरफ्तारियां और घायल होने की खबरें आ रही है. सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है, कई सड़के बंद कर दी गई है और सार्वजनिक परिवहन ठप है. इंटरनेट पर भी रोक लगाई गई है, जिससे लोगों को संपर्क करने में दिक्कत हो रही है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान अमेरिका से बातचीत के चैनल खुले रख रहा है, लेकिन प्रदर्शनों पर अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है. इससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैल रही है और अमेरिका की चिंता बढ़ गई है.

अमेरिकी नागरिकों के लिए नया अलर्ट

अमेरिकी दूतावास ने ईरान में रहने वाले सभी अमेरिकियों को चेतावनी जारी की है कि वे जल्द से जल्द देश छोड़ दें. उड़ानें सीमित या रद्द होने के कारण, उन्हें सुरक्षित होने पर सड़क से आर्मेनिया या तुर्की जाने की सलाह दी गई है.

अलर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शन तेज हो सकते हैं और अमेरिकियों को खतरा है. उन्हें इंटरनेट की समस्या के लिए वैकल्पिक संपर्क के तरीके तैयार रखने को कहा गया है. ट्रेवल एडवाइजरी लेवल 4 पर है, यानी ईरान जाना बिलकुल निषेध है.

दोहरी नागरिकता वाले लोगों की मुश्किलें

अगर कोई व्यक्ति अमेरिका और ईरान की दोहरी नागरिकता रखता है, तो उसके लिए स्थिति और जटिल है. ईरान सरकार दोहरी नागरिकता को नहीं मानती और ऐसे लोगों को सिर्फ ईरानी नागरिक ही समझती है. उन्हें ईरान से बाहर जाने के लिए ईरानी पासपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है. अमेरिकी पासपोर्ट दिखाने या अमेरिका से जुड़ाव बताने पर गिरफ्तारी का खतरा है. दूतावास ने ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

अमेरिका की ओर से हमले की संभावना

ट्रंप प्रशासन ईरान के प्रदर्शनों पर की गई सख्त कार्रवाई से नाराज है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप को ईरान पर हमले के विकल्पों पर ब्रिफिंग दी जा रही है. ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका हमला करेगा, तो वह इजराइल और अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्ण हमला कम संभव है, लेकिन सीमित स्ट्राइक हो सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag