गाजा पट्टी पर अमेरिका का कब्जा! ट्रंप के बयान से मचा हड़कंप, नेतन्याहू ने किया समर्थन  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बुधवार को मुलाकात हुई. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका गाजा पट्टी पर नियंत्रण करेगा और वहां विकास कार्य करेगा. नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना का समर्थन करते हुए उन्हें इजरायल का सबसे अच्छा मित्र बताया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने नियंत्रण में लेगा और इसका पुनर्निर्माण करेगा. इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है. वहीं, नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना का समर्थन करते हुए उन्हें इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त बताया.  

व्हाइट हाउस में ट्रंप-नेतन्याहू की अहम मुलाकात  

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी क्योंकि यह ट्रंप के फिर से पदभार संभालने के बाद किसी विदेशी नेता से पहली मुलाकात थी. बैठक के बाद ट्रंप और नेतन्याहू ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें ट्रंप ने गाजा को लेकर अपना बड़ा प्लान साझा किया.  

गाजा का विकास करेगा अमेरिका - ट्रंप  

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व ले और इसे विकसित करे. हम वहां की नष्ट हो चुकी इमारतों को गिराकर नए घर और रोजगार के अवसर देंगे." ट्रंप के इस बयान के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि अमेरिका गाजा में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रहा है.  

गाजा के लोगों को नौकरी और घर देने की योजना  

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका गाजा में मौजूद खतरनाक बमों और हथियारों को नष्ट करेगा और क्षेत्र में शांति स्थापित करने का प्रयास करेगा. उन्होंने आगे कहा, "हम गाजा में आर्थिक विकास करेंगे ताकि वहां रहने वाले लोगों को नौकरी और घर मिल सके."

सैन्य तैनाती की भी संभावना?  

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका गाजा में सुरक्षा के लिए सैनिक तैनात करेगा, तो उन्होंने कहा,  
"अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे." इस बयान से यह संकेत मिलता है कि अमेरिका गाजा पट्टी में अपनी सैन्य उपस्थिति भी बना सकता है.

गाजा पर दीर्घकालिक स्वामित्व की योजना?  

ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका लंबे समय तक गाजा पर नियंत्रण रखेगा, तो उन्होंने कहा, "मैं दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति देखता हूं." इस बयान ने वैश्विक स्तर पर नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि गाजा फिलिस्तीनी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है और इस पर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लंबे समय से जारी है.  

नेतन्याहू ने ट्रंप को बताया इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त  

इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा, "आप व्हाइट हाउस में इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं." उन्होंने ट्रंप की इस योजना का समर्थन किया और कहा कि यह फैसला इतिहास बदल सकता है.  

क्या गाजा पर कब्जा करेगा अमेरिका?  

ट्रंप के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या अमेरिका वास्तव में गाजा पर कब्जा करेगा? क्या यह इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को और बढ़ा देगा? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में स्पष्ट हो सकते हैं. फिलहाल, ट्रंप का यह बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

calender
05 February 2025, 07:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो