score Card

गाजा युद्ध विराम के लिए अमेरिका भेजेगा 200 सैनिक, इजराइल में बनेगा ‘सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर’

Gaza Ceasefire Deal: गाजा में दो साल के युद्ध के बाद हुए संघर्षविराम को लागू करने और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अमेरिका करीब 200 सैनिक इस्राइल भेजेगा. यह मिशन सेंट्रल कमांड के नेतृत्व में होगा जो गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नया समन्वय केंद्र बनाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gaza Ceasefire Deal: गाजा में दो वर्षों से जारी युद्ध के बाद हाल ही में घोषित संघर्षविराम समझौते को सफलतापूर्वक लागू करने और मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद के लिए अमेरिका करीब 200 सैनिक इजराइल  भेजेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस मिशन में अमेरिका के साथ साझेदार देश, गैर-सरकारी संगठन (NGOs) और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह तैनाती अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के नेतृत्व में की जाएगी जो इस्राइल में एक नया 'सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर' स्थापित करेगा. इस केंद्र का उद्देश्य गाजा तक मानवीय राहत सामग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करना और सुरक्षा व लॉजिस्टिक्स से जुड़ी गतिविधियों का समन्वय करना है.

क्या है सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर?

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस केंद्र में तैनात किए जाने वाले 200 अमेरिकी सैनिकों में परिवहन, योजना निर्माण, सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी अमेरिकी सैनिक गाजा के भीतर नहीं भेजा जाएगा. इस केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य संघर्षविराम समझौते की निगरानी और लागू करने में मदद करना है साथ ही गाजा में नागरिक प्रशासन की बहाली की दिशा में आवश्यक सहायता देना भी शामिल है.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के सैनिक होंगे तैनात

दूसरे अधिकारी ने बताया कि यह सैनिक US Central Command और अन्य वैश्विक ठिकानों से भेजे जाएंगे. इनमें से कुछ कर्मी पहले ही इजराइल पहुंच चुके हैं और बाकी सप्ताहांत तक वहां पहुंचने की संभावना है ताकि केंद्र की स्थापना और योजना निर्माण का कार्य आरंभ किया जा सके.

 चुनौतियों पर पूरा नजर

इस सप्ताह इस्राइल और हमास के बीच ट्रम्प प्रशासन की पहल पर पहले चरण के संघर्षविराम समझौते पर सहमति बनी है. हालांकि अब भी कई जटिल सवाल बाकी हैं जैसे हमास का निरस्त्रीकरण, इस्राइली सेना की वापसी और गाजा में भविष्य की नागरिक सरकार की स्थापना. एक अधिकारी ने बताया कि नई टीम इस संघर्षविराम समझौते के क्रियान्वयन की निगरानी करने और गाजा में नागरिक सरकार की ओर संक्रमण का समर्थन करने में मदद करेगी.

calender
10 October 2025, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag