score Card

Philippines Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Philippines Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप ने सबको हिलाकर रख दिया. इस भयंकर झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. तटीय इलाकों में रहने वालों को फौरन सुरक्षित स्थानों की ओर रहने की सलाह दी गई है. मिंडानाओ क्षेत्र में एक मीटर से भी ऊंची विशाल लहरें उठने का खतरा मंडरा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Philippines Earthquake: शुक्रवार सुबह फिलीपींस के दक्षिणी क्षेत्र मिंडानाओ में जोरदार भूकंप ने इलाके को हिला दिया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई है जिसे लेकर अधिकारियों ने तत्काल सुनामी की चेतावनी जारी की है. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन भूकंप की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से तटीय क्षेत्रों को खाली कर ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है. फिवोल्क्स (PHIVOLCS) और अमेरिकी भूकंप एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटों तक मिंडानाओ के आसपास के इलाकों में समुद्री लहरें सामान्य से अधिक ऊंचाई तक उठ सकती हैं. स्थानीय समयानुसार यह भूकंप सुबह-सुबह महसूस किया गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप का केंद्र और तीव्रता

फिवोल्क्स के अनुसार भूकंप का केंद्र दावाओ ओरिएंटल के मनाय शहर के तटवर्ती जलक्षेत्र में था. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने इस भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 58 किलोमीटर बताई है. हालांकि फिलीपींस की राष्ट्रीय एजेंसी ने इसे 7.6 तीव्रता का बताया है. भूकंप के केंद्र से करीब 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की आशंका जताई गई है. अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी इस भूकंप के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किमी के भीतर आने वाले तटीय इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं.

 सुनामी का खतरा

फिवोल्क्स ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को चेताया है कि अगले दो घंटे तक समुद्र में सामान्य से अधिक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इस दौरान तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है. हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद अधिक थी लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. मिंडानाओ क्षेत्र में जोरदार झटकों के कारण लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. अभी राहत और बचाव दल स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप पृथ्वी की अंदरूनी परतों में होने वाली गतिविधियों का परिणाम होता है. पृथ्वी चार परतों से बनी होती है. इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट. क्रस्ट और मेंटल के बीच टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद होती हैं जो लगातार हिलती रहती हैं. जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या खिसकती हैं तो ऊर्जा निकलती है जिसे हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं. भूकंप की तीव्रता जितनी अधिक होती है, उसका प्रभाव भी उतना ही व्यापक होता है.

स्थिति पर नजर रखे हुए हैं राहत एजेंसियां

स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.

calender
10 October 2025, 08:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag