score Card

कनाडा में एक और भारतीय छात्रा की संदिग्ध मौत, वजह बनी पहेली

Indian student dies in Canada: कनाडा में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर विदेशों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी की छात्रा तान्या की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, जिससे मामला और संदिग्ध बन गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian student dies in Canada: कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ाई कर रही तान्या त्यागी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस दुखद घटना ने फिर से विदेशों में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. तान्या त्यागी की मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. भारतीय दूतावास ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है. हालांकि, अब तक कनाडा की स्थानीय अथॉरिटीज ने मौत के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.

कनाडा में भारत के वैंकूवर स्थित कॉन्सुलेट जनरल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "हम तान्या त्यागी, जो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में भारतीय छात्रा थीं, के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हैं." कॉन्सुलेट ने आगे लिखा, "हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और शोकसंतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतका के परिवार और मित्रों के साथ हैं."

मौत का कारण बना रहस्य

तान्या की मौत को लेकर अब तक कनाडाई अथॉरिटीज की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर कई असत्यापित दावे किए जा रहे हैं. एक पोस्ट में दावा किया गया कि तान्या की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

इस पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा गया, "अपील है कि मदद की जाए. तान्या त्यागी, पूर्वोत्तर दिल्ली के विजय पार्क, गली नंबर 12, मकान संख्या 559/11डी की निवासी थीं. वे पढ़ाई के लिए कनाडा गई थीं. 17 जून 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. परिवार ने पीएम मोदी से शव को भारत लाने में मदद की अपील की है."

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

तान्या त्यागी की मौत से कुछ महीने पहले अमेरिका की स्थायी निवासी और भारतीय छात्रा सुदिक्षा कोनांकी का मामला भी चर्चा में रहा था. सुदिक्षा, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा थीं और डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थीं.

6 मार्च को उन्हें आखिरी बार Riu Punta Cana होटल के पास देखा गया था. स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे उस वक्त भूरे रंग की बिकिनी, गोल झुमके, धातु की पायल और कई कंगन पहने हुई थीं. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

calender
20 June 2025, 11:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag