score Card

बिहार सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी, बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

Upendra Kushwaha: बिहार के राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को गुरुवार रात जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरे कॉल और मैसेज कथित तौर पर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर भेजे गए. कुशवाहा ने इस पर गंभीर चिंता जताते हुए SSP पटना से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Upendra Kushwaha: बिहार से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को गुरुवार देर शाम जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकियां कथित रूप से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर भेजी गईं. कुशवाहा ने इन धमकियों को गंभीर बताते हुए SSP पटना से तुरंत संज्ञान लेने और कठोर कार्रवाई की मांग की है.

कुशवाहा ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक के बाद एक कॉल और मैसेज आए, जिनमें उन्हें राजनीतिक बयानों से पीछे हटने की धमकी दी गई. धमकी देने वालों ने कहा कि अगर वे एक विशेष पार्टी के खिलाफ बोलते रहे, तो उन्हें 10 दिन के अंदर खत्म कर दिया जाएगा."

लगातार कॉल और मैसेज से डराने की कोशिश

कुशवाहा के अनुसार, गुरुवार की रात 8:52 बजे से 9:20 बजे तक उन्हें सात धमकी भरे कॉल मिले. ये कॉल दो मोबाइल नंबरों +91 6305129156 और +91 9229567466 से किए गए. इसके अलावा, रात 8:57 बजे उन्हें एक मैसेज और MMS मिला जो मोबाइल नंबर +91 7569196793 से भेजा गया था.

इस MMS/SMS में लिखा था, "अगर आपने एक खास पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो इसके गंभीर नतीजे होंगे. आपको 10 दिन के भीतर खत्म कर दिया जाएगा."

कुशवाहा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस पूरी घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
"मुझे मोबाइल नंबर +917569196793 से MMS/SMS द्वारा बताया गया कि यदि मैंने किसी खास पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया, तो मुझे 10 दिन के भीतर खत्म कर दिया जाएगा. SSP Patna को इस मामले का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसी धमकियां अस्वीकार्य हैं. यह उत्पात तुरंत समाप्त होना चाहिए. @PatnaPolice24x7"

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जाने से ठीक पहले मिली धमकी

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये धमकियां उस समय आईं जब उपेंद्र कुशवाहा पटना से सिवान के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे, जहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है. यह संयोग भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

calender
20 June 2025, 10:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag