नोएडा सेक्टर-39 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़, गोली लगने से दोनों आरोपी घायल
नोएडा में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-39 थाना पुलिस और दो संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर-42 के जंगल में फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई. पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान रुकने के बजाय बदमाश भागने लगे और फायरिंग करने लगे, जिसके जवाब में हुई पुलिस की कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए.

नोएडा में मंगलवार की सुबह सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गार्डेनिया ग्लोरी से सेक्टर-46 की ओर जाने वाले कट पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोका, लेकिन वे रुकने की हिदायत को नजरअंदाज कर फरार हो गए. पीछा करने पर बदमाशों ने सेक्टर-42 के जंगल की ओर रुख बदलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
घायल बदमाशों को मौके पर ही पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. मुठभेड़ में बरामद तमंचों, कारतूसों और मोबाइल फोन्स की जांच जारी है, जिससे कई और गुनाहों का खुलासा होने की उम्मीद है.
पीछा करते हुए हुई मुठभेड़
सेक्टर-39 पुलिस टीम द्वारा गार्डेनिया ग्लोरी सेक्टर-46 जाने वाले कट पर रुटीन चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर शक की स्थिति में रुकने का इशारा किया. इशारा करने पर भी जब बदमाश नहीं रुके, तो एक टीम ने पीछा किया और दूसरी टीम ने सामने से घेरने का प्रयास किया. घिरता देख बाइक सवारों ने टायर घुमा कर सेक्टर-42 के जंगल की ओर रुख कर लिया. वहीं, पुलिस टीम पर गोलीबारी करने वाले बदमाशों को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दोनों सवार गोली लगने से घायल हो गए.
बदमाशों की पहचान
पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान सोनू उर्फ मोटा, पुत्र अनिल कश्यप, निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत, उम्र 24 वर्ष विनय, पुत्र सुशील, निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत; वर्तमान पता केशव नगर, थाना लोनी बॉर्डर, जिला गाजियाबाद, उम्र करीब 23 वर्ष
बरामद सामान और आगे की जांच
घायल बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित चीजें जब्त की हैं:
दो तमंचे, मय दो खोखा कारतूस (.315 बोर)
छह चोरी किए गए मोबाइल फोन
इन मोबाइल फोन्स में से एक फोन थाना सेक्टर-39, नोएडा पर पंजीकृत म०अ०सं०-293/2025 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधी है. बाकी फोन की असलियत तलाशने के लिए तकनीकी एवं फोरेंसिक जांच जारी है.
आगे की कार्रवाई
घायल अभियुक्तों का इलाज जारी है और उनकी फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस को आशंका है कि ये बदमाश पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे होंगे, इसलिए अब तक की जांच में अन्य वारदातों से उनका संबंध स्थापित करने पर भी काम चल रहा है.


