चीन में कुंवारों का मेला, लाइव वीडियो डेटिंग से तलाश रहे हैं प्यार के साथी
चीन के युवा अब काम के प्रेशर, तेज रफ्तार जीवनशैली और पारंपरिक रिश्तों की सोच टूटने के बाद प्यार की तलाश में नए रास्ते अपना रहे हैं. डेटिंग ऐप्स और पारिवारिक विवाह के बजाय, लाइव वीडियो डेटिंग शो अब उनके लिए प्यार पाने का एक अनोखा और पॉपुलर तरीका बन चुके हैं.

चीन में युवा अब प्यार तलाशने के पारंपरिक तरीकों से हटकर एक नई डिजिटल दुनिया में कदम रख चुके हैं. देश की तेज रफ्तार जीवनशैली, शिक्षा और करियर की होड़ ने रिश्तों के लिए वक्त और ऊर्जा दोनों को सीमित कर दिया है. नतीजतन, बड़ी संख्या में युवा अविवाहित रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में 30% से अधिक युवा अब भी सिंगल हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. पारंपरिक अरेंज मैरिज या परिवार द्वारा सुझाए गए रिश्तों की जगह अब युवा अपनी पसंद और सुविधा से प्यार की तलाश करना चाहते हैं.
इस सामाजिक बदलाव और अकेलेपन के बीच एक नया ट्रेंड उभरा है—लाइव वीडियो डेटिंग शो. Xiaohongshu (RedNote) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर रात हजारों युवा ऐसे शो में हिस्सा लेते हैं. ये शो रात 11 बजे से शुरू होते हैं और इनमें 800 से ज्यादा दर्शक जुड़ते हैं. साइबर मैचमेकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैसे तियान शिन इन शो को होस्ट करते हैं, जहां कैमरे के सामने आकर युवा अपनी प्रोफाइल शेयर करते हैं—अपनी उम्र, नौकरी, आय, हॉबीज़ और यहां तक कि टैलेंट भी दिखाते हैं.
चीन में सिंगल्स की संख्या में वृद्धि
ये शो न सिर्फ इंटरएक्टिव होते हैं बल्कि पूरी तरह रियल-टाइम में चलते हैं. दर्शक लाइव कमेंट्स के जरिए प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे प्रतिभागियों को तुरंत फीडबैक मिलता है. कुछ लोग गाना गाकर तो कुछ डांस करके अपने अंदाज़ में दूसरों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. यहां पहला इम्प्रेशन हजारों लोगों के सामने बनता है, जिससे यह अनुभव रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों बन जाता है.
प्यार पाने का एकमात्र तरीका बन गया लाइव वीडियो चैट
25 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट स्टीव चेन की कहानी इसका बेहतरीन उदाहरण है. खुद को “जन्म से सिंगल” कहने वाले स्टीव ने ऐसे ही एक लाइव शो में हिस्सा लिया और वहीं से उनकी मुलाकात क्रिस्टीन झांग से हुई. बातचीत बढ़ी और अब दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं. यह ट्रेंड चीन के शहरी युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह ना सिर्फ पारंपरिक रिश्तों से अलग है बल्कि पूरी तरह डिजिटल और पब्लिक है, जहां प्यार की शुरुआत एक क्लिक से होती है और संभावनाएं अनगिनत होती हैं.


