Bangladesh Crisis: जनता को चाहिए चुनाव, Mohammad Yunus को चाहिए सत्ता!
बांग्लादेश एक बार फिर भारी राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है. राजधानी ढाका की सड़कों पर विपक्षी दलों और संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. जनता को निष्पक्ष चुनाव चाहिए जबकि मोहम्मद यूनुस पर सत्ता की लालसा का आरोप लगाया जा रहा है.
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश एक बार फिर गंभीर राजनीतिक संकट की चपेट में आ गया है. करीब 17 करोड़ की आबादी वाला यह देश इस समय जबरदस्त उथल-पुथल का सामना कर रहा है. राजधानी ढाका की सड़कों पर विपक्षी दलों, मजदूर संगठनों और तमाम सामाजिक समूहों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. जनता का स्पष्ट कहना है कि उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव चाहिए जबकि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर सत्ता हासिल करने की चाह का आरोप लग रहा है.


