पाकिस्तान को तबाह करने के लिए BLA तैयार! 51 जगहों पर हमले का किया दावा
BLA ने दक्षिण एशिया में नए बदलाव की चेतावनी दी और पाकिस्तान पर आतंकवाद बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही 71 समन्वित हमले करके सैन्य स्थिति को चुनौती दी.

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दक्षिण एशिया में एक नया बदलाव आना तय है. BLA ने इस बात से इंकार किया कि वो किसी विदेशी शक्ति का प्रॉक्सी है और अपने आप को क्षेत्र के भविष्य में एक निर्णायक और गतिशील पार्टी के रूप में प्रस्तुत किया. BLA ने पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों पर कई ठिकानों पर हमले किए और दावा किया कि 71 समन्वित हमले 51 से ज्यादा स्थानों पर किए गए थे.
BLA का पाकिस्तान पर जोरदार हमला
BLA ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वो शांति की बातें करता है, जबकि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. BLA ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हर शांति, युद्धविराम और भाईचारे की बात केवल धोखा है, ये एक युद्ध रणनीति और अस्थायी चाल है. समूह ने पाकिस्तान को ऐसे राज्य के रूप में चित्रित किया है, जिसकी हथेलियां खून से सनी हैं और हर वादा भी उसमें डूबा हुआ है.
बलूचिस्तान में 71 समन्वित हमले
BLA ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान की सैन्य स्थिति पर एक बड़े पैमाने पर हमलावर अभियान चलाया. BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चरम पर, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सैन्य के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुए, 71 समन्वित हमले किए, जो कई घंटों तक चले. इन हमलों का उद्देश्य केवल दुश्मन को नष्ट करना नहीं था, बल्कि सैन्य समन्वय, जमीन पर नियंत्रण और रक्षात्मक स्थितियों की जांच करना था, ताकि भविष्य के संगठित युद्ध के लिए तैयारियां की जा सकें.
पाकिस्तान का आतंकवाद के लिए जिम्मेदार होना
BLA ने पाकिस्तान की सैन्य और खुफिया एजेंसी ISI को आतंकवाद का पोषक बताया. साथ ही कहा कि पाकिस्तान ना केवल वैश्विक आतंकवादियों का पालनकर्ता रहा है, बल्कि ये राज्य-प्रायोजित आतंकवादी समूहों जैसे लश्कर-ए-तैबा, जैश-ए-मोहम्मद और ISIS का एक केंद्र भी है. BLA ने पाकिस्तान को न्यूक्लियर राज्य के रूप में आरोपित किया, जो वाइलेंट आइडियोलॉजी से जुड़ा हुआ है और जो वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील
BLA ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से, विशेषकर भारत से, राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा सहायता की अपील की है. समूह का कहना है कि अगर उसे वैश्विक सहायता, विशेष रूप से भारत से मिलती है, तो बलूचिस्तान को स्वतंत्र और समृद्ध बनाने का रास्ता साफ हो सकता है. अगर हमें विश्व से, खासकर भारत से, राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा समर्थन मिलता है, तो बलूच राष्ट्र इस आतंकवादी राज्य को समाप्त कर सकता है.
परमाणु खतरे की चेतावनी
BLA ने गंभीर चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान को सहन किया जाता रहा, तो आने वाले सालों में इस राज्य का अस्तित्व पूरी दुनिया के लिए तबाही का कारण बन सकता है. BLA ने कहा कि नफरत और आतंकवाद की सोच से लैस एक सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा परमाणु हथियारों का नियंत्रण एक समय बम है, ना केवल क्षेत्र के लिए बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी.


