score Card

DDLJ का दीवाना हुआ ब्रिटिश रेलवे, कुछ इंस अंदाज में मनाएगा अपनी 200वीं वर्षगांठ

ब्रिटिश रेलवे ने अपनी 200वीं सालगिरह को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' DDLJ के अंदाज में मनाने कि तैयारी में है. ब्रिटेन ब्रिटिश रेलवे के 200 साल पूरा होने पर 'रेलवे 200' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ब्रिटेन के रेलवे ने इस वर्ष अपने आधुनिक नेटर्वक के 200 वर्ष पूरे होने का जश्न ‘रेलवे 200’ मनाने के लिए भारतीय फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स(वाईआरएफ) के साथ साझेदारी की है. इस अनूठे भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक समारोह में बॉलीवुड में रेलवे से जुड़ा रोमांस देखने को मिलेगा.

दुनिया भर में ‘डीडीएलजे’ के नाम से लोकप्रिय फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग ब्रिटेन में भी हुई थी. इस फिल्म का एक अहम दृश्य लंदन के किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया जहां फिल्म के मुख्य किरदार शाहरुख खान और काजोल पहली बार मिलते हैं.

लंदन रेलवे स्टेशन पर आयोजित होगा कार्यक्रम

‘रेलवे 200’ उत्सव के तहत मैनचेस्टर और लंदन रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहा है. इसके लिए वाईआरएफ ने मई में होने वाले अपने ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ के लिए कलाकारों की सूची तय कर ली है.

‘रेलवे 200’ की कार्यकारी निदेशक सुजैन डोनेली ने कहा कि हम यशराज फिल्म्स के साथ साझेदारी को लेकर बेहद प्रसन्न है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने लंबे समय से फिल्म निर्माताओं को प्रेरित किया है और हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने में मदद की है.

क्या बोले यशराज फिल्म्स के सीईओ?

वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि वाईआरएफ हमेशा ऐसी कहानियां लाने के प्रतिबद्ध रहा है जो भारत में निहित होती है, लेकिन यह विश्व पर एक छाप छोड़ती है और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस बात को प्रमाणित करती है. उन्होंने कहा कि डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए फिल्म ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल’ का ब्रिटेन के मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में 29 मई को प्रीमियर जारी किया जाएगा.

calender
16 February 2025, 01:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag