'ओसामा भी तो पाकिस्तान में था' – पाक मंत्री ने एयर स्ट्राइक पर दिए झूठे बयान, इंटरनेशनल एंकर ने कर दी बोलती बंद!
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री टीवी पर बड़ी-बड़ी बातें करने लगे लेकिन इंटरनेशनल चैनल के एंकर ने ऐसे सवाल दागे कि उनकी बोलती ही बंद हो गई. आतंकवाद पर दिए गए बयानों को उन्हीं के नेताओं की पुरानी बातों से काट दिया गया. लादेन से लेकर लश्कर तक सबकी बात निकल आई... पूरी खबर पढ़िए, जानिए कैसे इंटरव्यू में पाकिस्तान की खुल गई पोल!

India’s Airstrike Truth Bomb: भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. हमले के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई. भारत ने साफ कहा है कि ये हमले आतंकियों के ठिकानों पर किए गए, न कि किसी सैन्य ठिकाने पर
लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस पर सफाई देने की कोशिश में उनके मंत्री ही उलझ गए. एक इंटरनेशनल चैनल पर इंटरव्यू देते वक्त पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ कुछ ऐसे बयान दे बैठे, जो उल्टा उनके ही गले पड़ गए. चैनल के एंकर ने उन्हें उनके ही पुराने नेताओं के बयानों की याद दिलाकर सबके सामने पाकिस्तान की सच्चाई खोल दी.
पाकिस्तानी मंत्री का दावा – 'हम तो तैयार थे, भारत ने हमला कर दिया'
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने दावा किया कि भारत ने आधी रात को बिना किसी चेतावनी के हमला कर दिया, जबकि वो खुद अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को आतंकी ठिकानों की जगह ले जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके पास पूरा कार्यक्रम तैयार था, यहां तक कि विमान भी तैयार खड़ा था.
'हमारे यहां कोई आतंकी कैंप नहीं' – मंत्री का बचाव
तराड़ ने कहा, 'पाकिस्तान की सरज़मीं पर किसी भी आतंकी कैंप का अस्तित्व नहीं है. हम ही आतंकवाद का सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाले देश हैं. हमने 90,000 से ज़्यादा जानें खोई हैं.' उनका कहना था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सबसे आगे खड़ा देश है और हमेशा से अपनी पश्चिमी सीमा पर आतंकियों से लड़ता रहा है.
एंकर ने सुनाई कड़वी सच्चाई – 'आपके नेता ही मान चुके हैं'
इंटरव्यू लेने वाले एंकर ने उन्हें सीधा जवाब देते हुए कहा कि खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकियों को फंडिंग और ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा, परवेज़ मुशर्रफ, बेनज़ीर भुट्टो और बिलावल भुट्टो जैसे बड़े नेता भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.
एंकर ने याद दिलाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में पाकिस्तान की सैन्य सहायता यह कहते हुए रोक दी थी कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है.
'ओसामा भी तो पाकिस्तान में ही था' – एंकर का करारा जवाब
जब तराड़ ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के लिए शांति की गारंटी देने वाला देश है, तब एंकर ने करारा पलटवार करते हुए कहा, “मैं खुद पाकिस्तान का दौरा कर चुका हूं, और हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान के एबटाबाद में ही छिपा था.”
'सबूत दो या चुप रहो' – एंकर ने पूछा तीखा सवाल
एंकर ने पूछा कि भारत ने जो हमला किया, वो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया, जिसमें टूरिस्ट्स को निशाना बनाया गया था. उस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. जब तराड़ से पूछा गया कि क्या उनके पास इस हमले में पाक भूमिका को खारिज करने का कोई सबूत है, तो उन्होंने कहा कि “भारत के पास भी कोई सबूत नहीं है.” उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान जांच के लिए तैयार था, लेकिन भारत ने सीधे हमला कर दिया.
पाकिस्तान की दुहाई – 'हमने सबको बताया था'
तराड़ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव, चीन, सऊदी अरब, ईरान, मलेशिया समेत कई देशों को पहले ही चेतावनी दी थी कि भारत हमला कर सकता है. उन्होंने कहा, 'अगर भारत ने फिर हमला किया तो जवाब और भी तीखा होगा.'
पाकिस्तान की कोशिश ये दिखाने की रही कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है, लेकिन इंटरव्यू में उनके मंत्री की हर बात का जवाब इंटरनेशनल मीडिया ने सटीक तथ्यों के साथ दिया. इससे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बेचैनी साफ झलक रही है, और उसे अब भी समझना होगा कि दुनिया को बेवकूफ बनाना अब आसान नहीं रहा.


