आखिर पीछे हटा कंबोडिया...थाईलैंड के साथ युद्धविराम का किया आह्वान, भारत ने जारी की एडवाइजरी
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है. दोनों देशों ने हमले तेज कर दिए हैं. कंबोडिया ने युद्धविराम की मांग की है. वहीं, भारत ने अपने नागरिकों को विवादित सीमा क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा विवाद ने तनावपूर्ण मोड़ ले लिया है. दोनों देशों के बीच लगातार दूसरे दिन घातक झड़पें हुईं, जिससे हालात और बिगड़ गए. कंबोडिया के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने शुक्रवार को तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम की अपील की है. इस बीच थाईलैंड ने भी संवाद के लिए तत्परता दिखाते हुए बातचीत के संकेत दिए हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक
गुरुवार को यह सीमा विवाद तब उग्र हो गया जब दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जेट विमानों, टैंकों, तोपों और पैदल सैनिकों के साथ हमला किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस संकट पर विचार करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई. यह बैठक कंबोडिया और थाईलैंड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बंद कमरे में हुई.
कंबोडिया के प्रतिनिधि चिया केओ ने इस बैठक के बाद कहा कि उनका देश बिना किसी शर्त के युद्धविराम चाहता है और सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है. शुक्रवार को भी कंबोडियाई इलाके में, विशेष रूप से ओद्दार मींची प्रांत में तोपों की आवाजें सुनाई दीं. वहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए.
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने सात सीमावर्ती प्रांतों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. यह एडवाइजरी गुरुवार को हुई भारी झड़पों के बाद जारी की गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे.
दूतावास ने यह भी कहा कि जो भारतीय नागरिक थाईलैंड की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें थाई सरकारी वेबसाइटों जैसे TAT न्यूजरूम से लगातार आधिकारिक जानकारी लेते रहना चाहिए ताकि वे किसी भी खतरे से बच सकें.


