कनाडा बना बिश्नोई गैंग का नया मैदान, सिख नेता की हत्या के बाद दी सनसनीखेज धमकी
Canada में Sikh businessman हरजीत सिंह धड्डा की हत्या के बाद भारत के कुख्यात Lawrence Bishnoi गैंग ने जिम्मेदारी ली और खुली चेतावनी दी कि अब उनका अगला निशाना कनाडा है, जिससे Security agencies में हड़कंप मच गया.

Canada: Toronto के Missisaga इलाके में 15 मई को रहने वाले एक Sikh businessman Harjit Singh Dhadda की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात ने न सिर्फ Canada में बसे सिख समुदाय को हिला दिया, बल्कि वहाँ की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए. मगर असली सनसनी तब फैली, जब भारत के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अब उनका अगला निशाना कनाडा है.
अमेरिका में सक्रिय गैंगस्टर रोहित गोडारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा, “राम-राम जी भाइयों, हरजीत सिंह धड्डा को टोरंटो (मिसीसॉगा) में मार दिया गया है. इस कार्रवाई की जिम्मेदारी मैं रोहित गोडारा और गोल्डी बराड़ लेते हैं.” इस बयान के साथ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हरजीत सिंह उनके विरोधियों के साथ मिला हुआ था. उनका यह भी दावा था कि हरजीत ने उत्तराखंड निवासी अपने रिश्तेदार महल सिंह की हत्या के लिए अर्श डल्ला और सुखा डुने को पैसे दिए थे.
बिश्नोई गैंग की खुली चेतावनी: यही अंजाम होगा भारत के दुश्मनों का
गैंगस्टरों ने अपने संदेश में यह भी कहा कि उन्होंने एक साल पहले हरजीत को चेतावनी दी थी कि वह उनके दुश्मनों से दूरी बनाए. बावजूद इसके, हरजीत ने दो महीने पहले अर्श डल्ला की ज़मानत के लिए मदद की. इसी कारण उसे रास्ते से हटा दिया गया. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जो भी उनके विरोधियों को समर्थन देगा, उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा. इस बयान से यह संकेत साफ हो गया कि बिश्नोई गिरोह अब अपनी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले गया है और कनाडा को अपने अगले अड्डे के रूप में देख रहा है.
हरजीत सिंह: एक प्रभावशाली शख्सियत की हत्या
Harjeet Singh Dhadda सिर्फ एक कामयाब व्यापारी नहीं थे, बल्कि कनाडा में सिख समुदाय के एक मुखर और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनकी हत्या ने कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. पंजाब से कनाडा तक फैले Network of gangsters और लगातार हो रही टारगेटेड किलिंग की घटनाएं यह इशारा कर रही हैं कि भारत की गैंगवार अब वैश्विक स्तर पर पहुंच चुकी है.


