'बकवास से लड़ने की जरूरत!' कनाडा ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया

कनाडा ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 25% का नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. कनाडा के वित्त मंत्री ने इसे "डॉलर फॉर डॉलर" जवाबी कार्रवाई बताया है, जिसमें इस्पात, एल्युमीनियम और उपभोक्ता वस्तुएं शामिल हैं. विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इसे "अनुचित" करार दिया और कहा कि कनाडा को इस बकवास के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. क्या अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार युद्ध और बढ़ेगा? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Aprajita
Edited By: Aprajita

International News: कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नया विवाद शुरू हो गया है, जो दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को एक नई दिशा में मोड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रशासन के तहत इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर दुनिया भर से शुल्क बढ़ा दिया था. इसके बाद, कनाडा ने भी इस कदम का जवाब देते हुए 25% का नया टैरिफ लगाने का फैसला किया है. कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इसे "डॉलर फॉर डॉलर" जवाबी कार्रवाई बताते हुए इसकी घोषणा की.

कनाडा के नए टैरिफ का ऐलान

कनाडा ने 30 बिलियन कनाडाई डॉलर (20.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी उत्पादों पर 25% का टैरिफ लगाया है. इसमें अमेरिकी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों के साथ-साथ उपभोक्ता वस्तुएं जैसे कंप्यूटर, खेल के सामान और अन्य सामान भी शामिल हैं. यह फैसला गुरुवार, 12:01 बजे से लागू हो जाएगा. कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह से अनुचित और गलत हैं. हमें इस बकवास के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा."

ट्रम्प के टैरिफ की प्रतिक्रिया

यह विवाद उस समय और बढ़ा जब डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने वाणिज्य सचिव को निर्देश दिया कि वे कनाडा से अमेरिका में आयात होने वाले इस्पात और एल्युमीनियम पर 25% से लेकर 50% तक अतिरिक्त शुल्क लगाएं. ट्रम्प ने यह कदम ओंटारियो में बिजली निर्यात पर कनाडा के अधिभार से नाराज होकर उठाया. इसके साथ ही, ट्रम्प ने कनाडा के कार विनिर्माण उद्योग को बर्बाद करने की भी धमकी दी, अगर कनाडा ने अपने टैरिफ को हटाया नहीं तो 2 अप्रैल से कारों पर भी भारी टैरिफ बढ़ा दिए जाएंगे.

कनाडा का सख्त जवाब

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा, "हम अपने प्रतिष्ठित इस्पात और एल्युमीनियम उद्योगों को अनुचित तरीके से निशाना नहीं बनने देंगे. अगर कनाडा को गलत तरीके से निशाना बनाया गया, तो हम चुप नहीं बैठेंगे." उन्होंने अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम को गलत और असमान बताते हुए कनाडा की तरफ से यह जवाबी कदम उठाया है. कनाडा की सरकार ने पहले भी ट्रम्प के प्रशासन की व्यापारिक नीतियों का विरोध किया है और कहा है कि वे अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाकर अपने देश की रक्षा कर रहे हैं.

व्यापारिक तनाव और भविष्य

इस नए कदम से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है, खासकर जब ट्रम्प के धमकियों की बात की जाए. यह विवाद सिर्फ व्यापार के स्तर पर ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को भी प्रभावित कर सकता है. कनाडा का यह कदम दर्शाता है कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार है और वह किसी भी प्रकार के अनुचित और एकतरफा कदमों का विरोध करेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका किस तरह से इस स्थिति का जवाब देता है और क्या कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ेगा.

नोट: यह समाचार वाणिज्यिक नीतियों और व्यापारिक संबंधों पर आधारित है, जो आने वाले समय में और भी जटिल हो सकते हैं.

calender
12 March 2025, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो