कनाडा की G7 देशों को चेतावनी, ट्रंप की नीतियों से 'कोई भी सुरक्षित नहीं'

कनाजा जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक की तैयारी कर रहा है, जहां विदेश मंत्री मेलानी जोली अमेरिका के बढ़ते व्यापार युद्ध को लेकर चिंता जताएंगी. उनका कहना है कि ट्रंप की नीतियां ने कवेल कनाडा बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए खतरा हैं. अमेरिकी टैरिफ से कनाजा की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है, और जोली इस मामले पर मिलकर कार्रवाई की जरूरत पर जोर देंगी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Canada Warns G7: कनाडा ने जी7 देशों को बड़ा अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से न सिर्फ कनाडा, बल्कि पूरी दुनिया के देश सुरक्षित नहीं हैं. कनाडा का यह बयान तब आया जब विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अमेरिकी व्यापार नीतियों और बढ़ते व्यापार युद्ध पर अपनी चिंता जताई. कनाडा जी7 विदेश मंत्रियों की मेज़बानी करने जा रहा है, और इस दौरान जोली ने अमेरिका से बढ़ते टैरिफ और संप्रभुता के खतरे के बारे में गंभीर बात की.

अमेरिका और कनाडा के बढ़ते व्यापार विवाद

कनाडा के लिए अमेरिकी व्यापार नीतियां एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी हैं. ट्रम्प ने कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगा दिया था, जिससे कनाडा पर आर्थिक दबाव बढ़ा है. कनाडा ने इसका जवाब देते हुए अमेरिकी सामानों पर भी टैरिफ लगाया है. विदेश मंत्री जोली ने इस स्थिति को लेकर स्पष्ट किया कि यह केवल व्यापार युद्ध नहीं, बल्कि कनाडा की संप्रभुता का भी सवाल है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका, जो कनाडा का करीबी मित्र है, ऐसी नीतियां अपना सकता है, तो फिर किसी भी देश के लिए सुरक्षित होना मुश्किल है.

कनाडा की संप्रभुता पर खतरा

जोली ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि ट्रम्प के बयान कभी-कभी कनाडा की संप्रभुता पर हमला करते हैं. उनका कहना है कि अगर अमेरिका कनाडा को अपनी 51वीं राज्य बनाने की बात कर रहा है, तो इससे कनाडा की स्वतंत्रता और पहचान पर बड़ा असर पड़ेगा. जोली ने ये भी कहा कि कनाडा अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए यूरोप के साथ मिलकर सैन्य और सुरक्षा मामलों में सहयोग करेगा.

ट्रंप की नीतियों से कनाडा के रिश्ते

अमेरिका और कनाडा के रिश्ते आज तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. ट्रम्प के विचारों और नीतियों ने इन रिश्तों को तनावपूर्ण बना दिया है. ट्रम्प ने कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और कनाडा के संसाधनों पर कब्ज़ा करने की बात भी की थी. इस मुद्दे पर कनाडा में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि लोग डर रहे हैं कि अगर अमेरिकी सरकार का यह रवैया जारी रहता है, तो उनकी स्वतंत्रता और संसाधनों पर संकट आ सकता है.

कनाडा का अगला कदम

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और स्वतंत्रता कोई देन नहीं होती, और कनाडा को अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए हर कदम उठाना होगा. इसके अलावा, कनाडा के भविष्य के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मार्क कार्नी ने भी ट्रम्प की नीतियों को “आर्थिक और संप्रभु संकट” करार दिया है.

क्या G7 में होगा समाधान?

जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में कनाडा अपने समकक्ष देशों से सहयोग जुटाने की कोशिश करेगा. इस बैठक में अमेरिकी टैरिफ और संप्रभुता के खतरे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. जोली और अन्य नेताओं की उम्मीद है कि सामूहिक कार्रवाई से अमेरिका पर दबाव बढ़ेगा और व्यापार युद्ध की स्थिति को रोका जा सकेगा. कनाडा के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है, और अब देखना यह होगा कि यह बैठक और चर्चा अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में सुधार ला पाती है या नहीं.

calender
13 March 2025, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो