score Card

ट्रंप की टैरिफ नीति पर भड़के कनाडा के पीएम, कहा- सरकार उठाएगी आवश्यक कदम

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कनाडाई वस्तुओं पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% करने पर निराशा जताई. उन्होंने कनाडाई उद्योगों और नौकरियों की रक्षा के लिए कदम उठाने का भरोसा दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडाई वस्तुओं पर आयात शुल्क को 25% से बढ़ाकर 35% किए जाने के फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह कनाडा-अमेरिका के व्यापार संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है.

आधिकारिक बयान में पीएम कार्नी ने क्या कहा? 

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी अपने आधिकारिक बयान में पीएम कार्नी ने कहा कि हालांकि उनकी सरकार इस कदम से दुखी है, लेकिन वे अभी भी अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते (CUSMA) के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह समझौता वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता माना जाता है.

कार्नी ने चेताया कि टैरिफ बढ़ने से खास तौर पर लकड़ी, स्टील, एल्युमीनियम और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे उद्योगों और कनाडाई नौकरियों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. साथ ही औद्योगिक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और नए निर्यात बाजार तलाशने पर भी ध्यान दिया जाएगा.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत CUSMA के दायरे से बाहर आने वाले कनाडाई उत्पादों पर नया टैरिफ लागू किया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, अगर कनाडाई सामान किसी अन्य देश के रास्ते अमेरिका लाया गया तो उस पर 40% ट्रांसशिपमेंट शुल्क भी लगेगा.

ट्रंप ने इस टैरिफ वृद्धि को कनाडा की निष्क्रियता और जवाबी रुख का नतीजा बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कार्नी ने उनसे संपर्क तो किया था, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई.

calender
01 August 2025, 12:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag