score Card

5 घंट में कराया सीजफायर... ट्रंप ने भारत-PAK युद्धविराम को लेकर फिर किया दावा, बोले- मोदी को दी थी कड़ी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान शांति स्थापित करने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत ने दोनों देशों को युद्ध से बचाया. हालांकि, भारत ने इन दावों को नकारते हुए कहा कि संघर्षविराम पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय बातचीत का परिणाम था, जिसमें कोई तीसरी पार्टी शामिल नहीं थी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

US-India relations : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान शांति स्थापित करने में मदद की थी. उनका कहना था कि उनकी मध्यस्थता ने दोनों देशों को युद्ध के कगार से पीछे हटने के लिए मजबूर किया था. ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने एक “संसार युद्ध” को टाला जब यूक्रेन-रूस संघर्ष शुरू हुआ था.

मैंने मोदी से कहा कि मैं कोई व्यापार...

ट्रंप ने अपने एक कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई वार्ता का जिक्र करते हुए कहा कि, "मैं मोदी से बात कर रहा था, और मैंने उनसे कहा कि पाकिस्तान के साथ क्या हो रहा है? नफरत बहुत बड़ी थी. यह संघर्ष सैकड़ों सालों से चल रहा था." उन्होंने आगे कहा, "मैंने मोदी से कहा कि मैं तुमसे कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता... अगर तुमलोगों ने यही किया, तो तुमलोग परमाणु युद्ध में फंस जाओगे. मैंने उन्हें कहा, मुझे कल फिर फोन करना, लेकिन हम तुमसे कोई समझौता नहीं करेंगे, या फिर हम तुम पर ऐसे टैरिफ लगाएंगे कि तुम्हारा सिर घूम जाएगा."

पांच घंटे में शांति समझौता हुआ, ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लगभग पांच घंटे बाद ही शांति समझौता हो गया. ट्रंप ने कहा, "करीब पांच घंटे के अंदर ही यह समझौता हो गया. अब हो सकता है कि यह फिर से शुरू हो जाए, मुझे नहीं पता, लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं इसे रोक लूंगा. हम इन चीजों को नहीं होने दे सकते."

ट्रंप का 7 जेट्स गिराने का दावा
इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने फिर से दावा किया था कि वह मई में घोषित संघर्षविराम के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष के दौरान "सात जेट्स को गिराया गया" था, जो पिछले महीने किए गए बयान से अलग था, जब उन्होंने "पांच जेट्स" गिरने की बात की थी. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के विमान नष्ट हुए थे.

भारत ने ट्रंप के दावे को नकारा
हालांकि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में अपनी भूमिका बार-बार बताई है, भारत ने हमेशा उनके दावों को नकारा है. भारत का कहना है कि मई 10 को घोषित संघर्षविराम पाकिस्तान के सैन्य संचालन निदेशक (DGMO) द्वारा अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क करने के बाद किया गया था, जिसमें भारत से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी. भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह समझौता द्विपक्षीय और बिना किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के हुआ था.

ट्रंप के टैरिफ उपायों से पहले शांति की चर्चाएं
ट्रंप के ये बयान उस समय आए हैं जब 27 अगस्त को भारत पर अमेरिकी टैरिफ लागू होने वाले है, जिससे भारतीय सामान पर कुल टैरिफ का बोझ लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंचने वाला है. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव चल रहे है.

यह स्पष्ट है कि जबकि ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उनकी मध्यस्थता ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका, भारत इस मामले में एक अन्य दृष्टिकोण रखता है, जिसमें यह कहा गया है कि दोनों देशों के बीच शांति सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत का परिणाम थी, न कि किसी बाहरी हस्तक्षेप से.

calender
27 August 2025, 07:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag