score Card

ट्रंप के संबोधन के दौरान इजराइली संसद में मचा बवाल, दो सांसदों ने ऐसा क्या किया?

इज़राइल की संसद में डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान दो सांसदों ने फिलीस्तीन के समर्थन में हंगामा किया, जिन्हें सुरक्षा बलों ने बाहर निकाल दिया. अपने भाषण में ट्रंप और नेतन्याहू ने इज़राइल की ताकत, शांति की जरूरत और क्षेत्रीय सहयोग को लेकर स्पष्ट संदेश दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब इज़राइल की संसद (केनेसट) को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान हदश-ताअल पार्टी के दो सांसदों, एमान ओदेह और ओफर कासिफ ने विरोध प्रदर्शन कर माहौल गर्मा दिया. दोनों सांसद ट्रंप के सामने नरसंहार लिखा हुआ पोस्टर लहराते हुए उनकी ओर बढ़े. विरोध की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को जबरन सदन से बाहर कर दिया.

फिलीस्तीन को मान्यता दो का संदेश

एमान ओदेह ने अपनी तख्ती पर फिलीस्तीन को मान्यता दो का संदेश दिखाया. वहीं, ओफर कासिफ भी इसी तरह के पोस्टर के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. संसद के भीतर हुए इस हंगामे के बीच ट्रंप ने स्थिति को सहजता से लिया और कहा कि यह एक प्रभावी तरीका है, फिर अपना भाषण बिना रुके जारी रखा.

अपने संबोधन में ट्रंप ने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रशंसा करते हुए उन्हें साहसी और राष्ट्रभक्त नेता बताया. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू की वजह से ही यह ऐतिहासिक दिन संभव हो पाया है. ट्रंप ने नेतन्याहू से खड़े होकर दर्शकों का अभिवादन करने को कहा और जोड़ा कि यह शख्स आसान नहीं है, लेकिन इसी वजह से यह महान है.

अरब और मुस्लिम देशों का आभार 

इसके साथ ही ट्रंप ने उन अरब और मुस्लिम देशों का भी आभार जताया जिन्होंने हमास पर दबाव डालकर बंधकों की रिहाई में मदद की. उन्होंने इसे इज़राइल और पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत बताया और कहा कि यह वक्त इतिहास में बदलाव के रूप में याद किया जाएगा.

एरी स्पिट्ज का दिया उदाहरण

नेतन्याहू ने ट्रंप के पहले अपनी भावनात्मक स्पीच में कहा कि वह उन सैनिकों के परिवारों के दर्द को समझते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने सैनिक एरी स्पिट्ज का उदाहरण दिया, जिसने संघर्ष में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवाया. ट्रंप ने भी स्पिट्ज की ओर देखकर सम्मान में हाथ हिलाया.

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 7 अक्टूबर का हमला इज़राइल के दुश्मनों की एक गंभीर भूल थी और अब उन्हें यह एहसास हो गया है कि इज़राइल कभी झुकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत ही हमारी शांति की गारंटी है. 

calender
13 October 2025, 05:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag