score Card

US-China Trade War : चीन ने ट्रंप को दिया बड़ा आर्थिक झटका, अचानक बंद किया सोयाबीन की खरीद...अमेरिकी किसानों की बढ़ी टेंशन

China Ban US Soybean : चीन ने अमेरिका से अचानक सोयाबीन की खरीद बंद कर अमेरिका को बड़ा आर्थिक झटका दिया है. सोयाबीन पर अमेरिका की निर्भरता के कारण किसानों में चिंता बढ़ गई है. चीन ने पहले रेयर अर्थ मैग्नेट पर भी रोक लगाई थी, जिससे अमेरिका की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है. चीन ने ब्राजील और अर्जेंटीना से सोयाबीन खरीदी है, जिससे अमेरिका को वैश्विक बाजार में नुकसान हो रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

China Ban US Soybean : चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद अचानक बंद कर दी है, जिससे अमेरिका के किसानों और बाजार में हड़कंप मच गया है. अमेरिकी सोयाबीन चीन के लिए एक महत्वपूर्ण आयात वस्तु है, जो अमेरिकी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है. इस कदम से सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट आई है और किसानों के बीच भय और असमंजस फैल गया है. चीन की यह चाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रही है.

शतरंज के खेल में घिरा अमेरिका

आपको बता दें कि चीन ने इससे पहले भी अमेरिका को रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर रोक लगा कर आर्थिक दबाव बनाया था. अब उसने सोयाबीन की खरीद बंद कर अमेरिका पर एक और कड़ा प्रहार किया है. यह कदम एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन से पहले आया है, जहां दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत होने वाली है. अमेरिकी किसानों को बढ़ती लागत और बाजार के बंद होने से भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. चीन ने इस साल एक भी बार अमेरिकी सोयाबीन की खरीद नहीं की, जो साफ संकेत है कि वह अमेरिकी कृषि क्षेत्र को कमजोर करना चाहता है.

शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे ट्रंप 
डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह शी जिनपिंग से इस विषय पर बातचीत करेंगे और अमेरिकी किसानों के हितों की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि सोयाबीन की खरीद पर बातचीत APEC सम्मेलन का एक प्रमुख विषय होगा. हालांकि, अमेरिकी किसान ट्रंप की बातों से संतुष्ट नहीं हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण अमेरिका में हालात बिगड़ सकते हैं.

सोयाबीन पर चीन का प्रभुत्व 
अमेरिका में सोयाबीन की खेती लगभग 60 अरब डॉलर की इंडस्ट्री है, जिसका बड़ा हिस्सा चीन पर निर्भर करता है. चीन दुनिया की सोयाबीन खरीद का लगभग 61% हिस्सा लेता है. इस वर्ष अमेरिका में रिकॉर्ड फसल हुई है, लेकिन बेचने के लिए कोई बाजार नहीं मिल रहा. चीन की इस रणनीति के कारण अमेरिकी सोयाबीन किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

रेयर अर्थ पर चीन का पहले ही दबदबा
चीन ने इस साल की शुरुआत में ही रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर रोक लगाकर अमेरिका को आर्थिक रूप से कमजोर करने की रणनीति शुरू कर दी थी. इलेक्ट्रिक वाहन, सैन्य उपकरण और सेमीकंडक्टर्स के लिए जरूरी रेयर अर्थ की आपूर्ति को नियंत्रित कर चीन ने अमेरिका को व्यापार में दबाव में रखा हुआ है.

चीन ने ब्राजील और अर्जेंटीना से सोयाबीन खरीदी
चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद कर दूसरे स्रोतों की तरफ रुख कर लिया है. उसने ब्राजील की पूरी सोयाबीन खरीद ली है और अर्जेंटीना से भी माल मंगवा रहा है. चीन जानता है कि अमेरिकी किसान ट्रंप के समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए सोयाबीन पर यह रोक ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती है.

अमेरिकी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान
नोमुरा होल्डिंग्स के चीनी अर्थशास्त्री लू टिंग और अमेरिकी सोयाबीन उत्पादक मोरे हिल के मुताबिक, यदि चीन के साथ जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो सोयाबीन बाजार में भारी गिरावट और आर्थिक संकट आ सकता है. इस स्थिति में अमेरिका की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो सकता है.

चीन ने अमेरिका पर बनाया आर्थिक दबाव
चीन ने अपने व्यापारिक रणनीति से अमेरिका को आर्थिक रूप से दबाव में ला दिया है. रेयर अर्थ और सोयाबीन जैसी अहम वस्तुओं पर नियंत्रण रखकर चीन ने वैश्विक व्यापार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका इस दबाव का सामना कैसे करता है और आगामी APEC शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच क्या समझौते होते हैं.

calender
10 October 2025, 05:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag