score Card

भारत के पूर्वोत्तर में चीन का 'RedNote ऑपरेशन', सोशल मीडिया से चल रहा है साइकोलॉजिकल वॉर

RedNote एक चीनी सोशल मीडिया ऐप है जो पूर्वोत्तर भारत में साइकोलॉजिकल वॉरफेयर का जरिया बन चुका है. इस पर फर्जी सैन्य दस्तावेज़, नक्शे और वीडियो अपलोड कर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. यह भारत की क्षेत्रीय एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में एक चीनी सोशल मीडिया ऐप RedNote अचानक चर्चा में है. पहली नजर में यह एक आम यूजर-जनरेटेड कंटेंट प्लेटफॉर्म लगता है, लेकिन असल में यह चीन और पाकिस्तान के संयुक्त साइकोलॉजिकल वॉरफेयर ऑपरेशन का हिस्सा बन चुका है. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और असम जैसे संवेदनशील राज्यों में यह ऐप तेज़ी से फैल रहा है और स्थानीय लोगों के मनोविज्ञान को प्रभावित कर रहा है.

RedNote ऐप पर नकली भारतीय सैन्य दस्तावेज, भारत के विवादित नक्शे, झूठी खबरें और AI से बनाए गए फर्जी वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. इनका उद्देश्य युवाओं को भ्रमित करना और भारत सरकार व सेना के प्रति अविश्वास पैदा करना है. ये कंटेंट पेशेवर तरीके से बनाए जाते हैं ताकि असली लगें और तेजी से फैल सकें.

साइकोलॉजिकल ऑपरेशन: कैसे करता है काम?

RedNote असल में Psychological Warfare का डिजिटल वर्जन है. यह युद्ध अब बंदूकों या मिसाइलों से नहीं, बल्कि सूचनाओं, भावनाओं और पहचान के सवालों से लड़ा जाता है. ऐप पर स्थानीय मुद्दों को उछाला जाता है, राज्य बनाम केंद्र की बहस को हवा दी जाती है, धार्मिक व जातीय तनाव बढ़ाने की कोशिश की जाती है. भारत विरोधी विचारधारा को आकर्षक मीम्स और कथित “लोकल वॉयस” के रूप में पेश किया जाता है.

कैसे तैयार होता है टारगेटेड कंटेंट?

RedNote की पोस्ट्स की जांच करने पर पता चला है कि इनमें से कई बॉट्स और फर्जी प्रोफाइल्स से संचालित होती हैं. 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों के आसपास भारत विरोधी कंटेंट की बाढ़ आ जाती है. इन पोस्ट्स में कभी चीन की तारीफ की जाती है, तो कभी स्थानीय यूज़र्स को भारत विरोधी सामग्री फैलाने के लिए पैसे का लालच दिया जाता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा

  • पूर्वोत्तर भारत की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए यह ऐप एक छिपा हुआ खतरा बनता जा रहा है. RedNote के ज़रिए:
  • युवाओं को कट्टरपंथी विचारों की ओर ले जाया जा सकता है.
  • सेना और सरकार के खिलाफ मानसिक अविश्वास पैदा किया जा सकता है.
  • भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला किया जा सकता है.

चीन-पाकिस्तान की साझा साजिश

साइबर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह RedNote केवल एक ऐप नहीं, बल्कि China-Pakistan Info-War Strategy का हिस्सा है. पाकिस्तानी साइबर एजेंसियां और चीनी डेटा एनालिटिक्स फर्म मिलकर इस ऑपरेशन को चला रही हैं. यह रणनीति भारत के आंतरिक स्थायित्व को कमजोर करने के लिए डिज़ाइन की गई है.

calender
30 May 2025, 09:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag