Mexico Bus Accident: मैक्सिको में बस और ट्रेलर की हुई टक्कर, हादसे में 16 लोगों की मौत

Mexico Bus Accident: मैक्सिको में एक बड़ी सड़क हादसा हुआ. कुआकोनोपालन-ओक्साका राजमार्ग पर हुए इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • हादसे में 16 लोगों की मौत
  • आठ पुरुष और आठ महिलाएं हैं ज़ख़्मी

Mexico Bus Accident: मैक्सिको में एक हाइवे पर बस और ट्रेलर में टक्कर हुई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना मध्य मैक्सिको में कुआकोनोपालन-ओक्साका राजमार्ग पर हुई. मंगलवार को हुए इस हादसे की जानकारी अधिकारियों ने X पर दी. 

बस और ट्रेलर की टक्कर

बस मुसाफिरों से भरी हुई थी. अचानक बस की एक ट्रेलर से टक्कर हुई, टक्कर इतनी खतरनाक थी की इसमें 16 लोगों की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचा. बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही बस को भी हादसे वाली जगह से बाहर निकाला गया.

16 लोगों की मौत

बीते दिन मैक्सिको में हादसा हुआ जिसकी जानकारी वहां के अफसरों ने दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया गया कि मध्य मैक्सिको में सड़क हादसा हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पहले 15 लोगों के मरने की खबर आई थी. लेकिन बाद में 16 लोगों की मौत की पुष्टी की गई. इसके अलावा कई लोग ज़ख्मी हैं, जख्मियों में आठ पुरुष और आठ महिलाएं हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag