ऑर्डर के बिना ही हो जाएगी डिलीवरी! UAE के पहले AI शहर की डिटेल आई सामने

यूएई की राजधानी अबू धाबी 2027 तक दुनिया की पहली पूरी तरह AI-चालित राजधानी बनने जा रही है, जिसमें सभी सरकारी और निजी सेवाएं एक ही AI प्लेटफॉर्म से संचालित होंगी.

यूएई की राजधानी अबू धाबी अब केवल रेत और रॉयल्टी का शहर नहीं रहेगा, बल्कि ये दुनिया की पहली पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित राजधानी बनने जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में घोषणा की है कि 2027 तक अबू धाबी की सभी सरकारी और निजी सेवाएं एक ही AI प्लेटफॉर्म के तहत संचालित होंगी. इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, यूएई सरकार ने Aion Sentia नाम के एक हाई-टेक प्रोजेक्ट को शुरू किया है, जिसे 2.5 अरब डॉलर (करीब 20,800 करोड़ रुपये) के निवेश से लॉन्च किया गया है.

Aion Sentia प्रोजेक्ट को इटली की कंपनी Synapsia और यूएई की Bold Technologies की साझेदारी में तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत, अबू धाबी को स्मार्ट शहर बनाने के लिए AI और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. ये प्रोजेक्ट ना केवल शहर की प्रशासनिक और सार्वजनिक सेवाओं को स्मार्ट बनाएगा, बल्कि भविष्य की जरूरतों का अनुमान लगाने के लिए भी सक्षम होगा.

ट्रंप की हरी झंडी से मिली नई ताकत

इस प्रोजेक्ट को और गति तब मिली, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हालिया मिडल ईस्ट यात्रा के दौरान यूएई में दुनिया का सबसे बड़ा AI कैंपस बनाने की डील को मंजूरी दी. इस डील के तहत, अमेरिका ने उन तकनीकी सीमाओं को हटा लिया है, जिनके कारण अब तक यूएई को एडवांस्ड अमेरिकी चिप्स नहीं मिल रही थीं. इससे यूएई को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनने का अवसर मिला. अबू धाबी में इस AI प्रोजेक्ट का पायलट चरण शुरू हो चुका है और अगर ये सफल रहता है, तो इसे वैश्विक स्तर पर भी एक्सपोर्ट करने की योजना है.

Aion Sentia: एक प्लेटफॉर्म, पूरा शहर

Aion Sentia नाम के ये प्लेटफॉर्म अबू धाबी की हर सुविधा को एक साथ जोड़ने का काम करेगा. चाहे वो ट्रैफिक कंट्रोल हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, स्मार्ट होम्स, या हेल्थकेयर, हर सेवा को एक ही AI सिस्टम के माध्यम से संचालित किया जाएगा. इस पूरे सिस्टम का संचालन एक अत्याधुनिक AI इंजन MAIA द्वारा किया जाएगा. MAIA ना केवल मशीनों को आदेश देगा, बल्कि भविष्य की जरूरतों का अनुमान भी लगाएगा, जिससे शहर को समय से पहले तैयार किया जा सकेगा.

यूएई की AI रेस: भविष्य के लिए तैयार

यूएई पहले से ही AI को अपनी राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा बना चुका है और शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान, जो यूएई के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर हैं, खुद AI सेक्टर में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. ये देश AI और तकनीकी नवाचार में अपनी अग्रणी भूमिका को और सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसके अलावा, सऊदी अरब भी अपनी महत्वाकांक्षी Neom City को पूरी तरह से AI-मैनेज्ड बनाने में जुटा है.

calender
20 May 2025, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag