मेक्सिको में भूकंप ने मचाया 'तहलका', 6.5 की तीव्रता से कांपी धरती; 2 लोगों की हुई मौत
नए साल की शुरुआत में ही मेक्सिको में बड़ा हादसा हो गया. बीते दिन दक्षिणी मेक्सिको में 6.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने दो लोगों की जान ले ली.

नया साल 2026 शुरू होते ही मेक्सिको में बड़ा हादसा हो गया. 2 जनवरी 2026 को शुक्रवार सुबह दक्षिणी मेक्सिको में 6.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप के तेज झटकों से पूरा इलाका हिल गया. कई घरों में दरारें पड़ गईं, सामान गिर गया और लोग दहशत में सड़कों पर भागने लगे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. भूकंप का असर राजधानी मेक्सिको सिटी से लेकर पैसिफिक तट तक महसूस किया गया.
भूकंप का केंद्र और तीव्रता
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र गुरेरो राज्य के अकापुल्को शहर के पास था. यह लोकप्रिय बीच रिजॉर्ट इलाका है. भूकंप भारतीय समयानुसार शाम करीब 7:28 बजे आया और इसकी गहराई 40 किलोमीटर थी. केंद्र सैन मार्कोस शहर से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर था. झटके इतने तेज थे कि 400 किलोमीटर दूर मेक्सिको सिटी में भी अलार्म बज उठे और लोग घरों से बाहर निकल आए.
जान-माल का नुकसानभूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान गुरेरो क्षेत्र में हुआ. वहां कई घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए. एक 50 साल की महिला की मौत घर गिरने से हुई. वहीं, मेक्सिको सिटी में एक 60 साल के बुजुर्ग की जान गई, जब वे अपनी दूसरी मंजिल की इमारत से जल्दबाजी में बाहर निकलते समय सीढ़ियों से गिर गए. अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. सड़कों पर बिजली के खंभे हिलते दिखे और लोग खुले मैदानों की ओर भागे.
राष्ट्रपति भवन कराया गया खाली
भूकंप के समय राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम अपनी रोजाना सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं. अचानक सायरन बजते ही पूरा राष्ट्रपति भवन खाली कराया गया. राष्ट्रपति, पत्रकार और स्टाफ को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. राष्ट्रपति ने बाद में कहा कि अभी तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
#Sismo Ciudad De México
— ClarOscuro Noticias (@ClarOscuroNews) January 2, 2026
Así se vivió el Sismo Magnitud 6.5 en las Instalaciones del Metro Ciudad de México. @Claudiashein#Temblor #AlertaSismica pic.twitter.com/yODr2rLJHS
मेक्सिको में भूकंप आम, लेकिन डर बरकरारमेक्सिको पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, इसलिए यहां भूकंप आना आम बात है. लोग पहले से ही ड्रिल करते हैं और अलार्म सिस्टम मजबूत है. फिर भी इतने शक्तिशाली झटकों से दहशत फैल जाती है. स्थानीय लोग अभी भी सहमे हुए हैं और राहत टीमें इलाके में पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही हैं. यह भूकंप मेक्सिको के लिए साल की शुरुआत में बड़ा झटका साबित हुआ.


