तिब्बत और अफगानिस्तान में भूकंप, क्या सब कुछ ठीक है?
मंगलवार दोपहर तिब्बत और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 रही, लेकिन क्या इन झटकों से कोई नुकसान हुआ? नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस पर अपडेट दिया है. आखिर क्यों आते हैं बार-बार भूकंप और क्या इससे कोई खतरा है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Earthquake: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब ये झटके महसूस होते हैं, तो लोग घबरा जाते हैं. मंगलवार दोपहर को तिब्बत और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दोनों ही जगहों पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता दर्ज की गई.
तिब्बत में भूकंप—झटकों से हिली धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, तिब्बत में दोपहर 2:44 बजे भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.2 थी और यह 5 किमी की गहराई पर आया था. भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं थे, लेकिन हल्के कंपन महसूस किए गए.
EQ of M: 4.2, On: 04/03/2025 14:44:28 IST, Lat: 28.28 N, Long: 87.56 E, Depth: 5 Km, Location: Tibet.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 4, 2025
Our Website and App are down due to maintenance. We will be back soon, please bear with us. @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/QiFZVFLzqs
NCS ने इस बारे में जानकारी देते हुए X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया:
'EQ of M: 4.2, On: 04/03/2025 14:44:28 IST, Lat: 28.28 N, Long: 87.56 E, Depth: 5 Km, Location: Tibetan'
अफगानिस्तान में भी आया भूकंप!
तिब्बत से पहले, दोपहर 2:00 बजे अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप की गहराई 10 किमी थी.
NCS ने इस भूकंप की जानकारी भी X पर शेयर की:
'EQ of M: 4.2, On: 04/03/2025 14:00:46 IST, Lat: 36.43 N, Long: 71.32 E, Depth: 10 Km, Location: Afghanistan'
कहीं कोई नुकसान तो नहीं?
अभी तक इन दोनों ही भूकंपों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर रही. भूकंप की तीव्रता 4.2 थी, जो हल्की मानी जाती है. लेकिन अगर गहराई कम हो और इलाके में कमजोर संरचनाएं हों, तो हल्के झटकों से भी नुकसान हो सकता है.
भूकंप क्यों आते हैं?
धरती के अंदर कई टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार हलचल में रहती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं, तो धरती हिलती है और भूकंप आता है. तिब्बत और अफगानिस्तान ऐसे इलाकों में आते हैं, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
भले ही ये भूकंप ज्यादा खतरनाक न रहे हों, लेकिन हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. अगर कभी तेज भूकंप आए, तो इन बातों का ध्यान रखें:
➛ खुले मैदान में चले जाएं.
➛ इमारतों, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें.
➛ अगर घर में हैं, तो किसी मजबूत टेबल के नीचे छुपें.
➛ लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
फिलहाल, दोनों देशों में हालात सामान्य हैं और कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है. लेकिन यह एक चेतावनी हो सकती है कि हम हमेशा तैयार रहें, क्योंकि भूकंप कब आएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है!


