कतर से रिश्ते बचाने की कवायद, ट्रंप का बड़ा बयान आया सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू ने कतर पर इजरायली हवाई हमले की कोई पूर्व जानकारी नहीं दी. वहीं इजरायल ने इसे स्वतंत्र कार्रवाई बताते हुए पूरी जिम्मेदारी खुद ली.

Trump on Qatar attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें पिछले हफ्ते कतर में हुए इजरायली हवाई हमले के बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं दी थी. इस हमले में हमास नेताओं को निशाना बनाया गया था.
ओवल ऑफिस से पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि उन्हें पहले से चेतावनी दी गई थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या नेतन्याहू ने व्यक्तिगत रूप से आगाह किया था, तो ट्रंप ने साफ कहा कि “नहीं, मुझे पहले से कोई जानकारी नहीं थी.”
हवा में उड़ान भर चुकी थीं मिसाइलें
ट्रंप का यह बयान एक्सियोस की उस रिपोर्ट से बिल्कुल उलट है जिसमें कहा गया था कि व्हाइट हाउस को पहले से सूचना दी गई थी. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें तब जानकारी मिली जब मिसाइलें हवा में उड़ान भर चुकी थीं, जिससे प्रतिक्रिया की गुंजाइश ही नहीं बची.
इस विवाद के बीच नेतन्याहू के कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा कि दोहा में हुआ हमला पूरी तरह स्वतंत्र इजरायली कार्रवाई थी. उनके बयान के मुताबिक व्हाइट हाउस की व्याख्या सही है. इजरायल ने खुद इस हमले की योजना बनाई, उसे अंजाम दिया और इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता है.
ट्रंप ने कतर को दिया भरोसा
ट्रंप ने इस कार्रवाई से दूरी बनाते हुए कतर को भी भरोसा दिलाया कि अमेरिका उसके साथ खड़ा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या नेतन्याहू ने वादा किया है कि अब कतर पर दोबारा हमला नहीं होगा, तो ट्रंप ने जवाब दिया कि वह कतर पर हमला नहीं करेंगे. दोहा एक बेहतरीन सहयोगी है, जिसे बहुत से लोग समझते भी नहीं हैं.
इसी दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यरूशलम में नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कतर संघर्ष को हल करने में अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि कतर गाजा में बंधक बनाए गए 48 लोगों की रिहाई, हमास को कमजोर करने और गाजावासियों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में योगदान दे सकता है.
हालांकि नेतन्याहू ने संकेत दिया कि वे हमास नेताओं पर दुनिया के किसी भी हिस्से में कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हम जहां भी हमास नेताओं को पाएंगे, वहां कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं. गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से गाजा पर जारी इजरायली हमलों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं. पूरी आबादी विस्थापन और भुखमरी जैसी गंभीर मानवीय त्रासदी झेल रही है.


