क्या ट्रम्प ने एलन मस्क को बेच दिया अमेरिका? क्या बन रहा है नया रिश्ता ?'

थैंक्सगिविंग डिनर के दौरान एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ती नजदीकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डिनर में टोस्ट से लेकर गहरी चर्चाओं तक, मस्क और ट्रंप के रिश्ते ने नए सियासी समीकरणों की ओर इशारा किया है. क्या यह सिर्फ दोस्ती है या कोई बड़ी रणनीति? पूरी सच्चाई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Elon Musk and Donald Trump: एलन मस्क, जो एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक हैं, ने थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया. यह खास डिनर फ्लोरिडा के मार-ए-लागो एस्टेट में आयोजित किया गया, जहां ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन भी मौजूद थे. इस डिनर ने मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ती नजदीकियों को और मजबूत करने का संकेत दिया.

वीडियो फुटेज ने बढ़ाई दिलचस्पी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रंप, मस्क के कंधे पर दोस्ताना तरीके से हाथ रखते हुए और जश्न मनाने के लिए दोनों मुट्ठियाँ हवा में उठाते दिख रहे हैं. मस्क ने भी ट्रंप और उनके परिवार के लिए टोस्ट पेश किया. कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने इन पलों को तालियों और तस्वीरों से यादगार बना दिया. 

सिर्फ दिखावा नहीं, गंभीर चर्चा भी

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस डिनर में न सिर्फ दोस्ताना माहौल था, बल्कि कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा भी हुई. मस्क और ट्रंप ने राजनीतिक चर्चाओं से लेकर कैबिनेट नियुक्तियों और अन्य अहम मुद्दों पर बात की.

मस्क ने बना लिया 'पारिवारिक' रिश्ता

डिनर के दौरान मस्क को ट्रंप के परिवार के करीब देखा गया. ट्रंप की पोती काई ने मस्क के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें "चाचा का दर्जा" देने की बात कही.

मस्क और ट्रंप का बढ़ता गठबंधन

मस्क की मौजूदगी और उनकी राजनीतिक चर्चाओं ने संकेत दिया कि दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि व्यावसायिक और राजनीतिक गठजोड़ की ओर भी इशारा कर रहे हैं. मस्क की कंपनियां, जिनके पास कई महत्वपूर्ण सरकारी अनुबंध हैं, उन्हें लेकर चर्चाएं भी गर्म हैं. ऐसे में लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल आ रहे है जैसे क्या ट्रम्प ने मस्क को अमेरिका बेच दिया?

आगे क्या?

इस डिनर और बढ़ती दोस्ती ने लोगों में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मस्क और ट्रंप का यह रिश्ता राजनीति और बिजनेस के नए समीकरणों की शुरुआत है. मस्क की बढ़ती ताकत और ट्रंप के साथ उनकी नजदीकी ने दुनियाभर में जिज्ञासा बढ़ा दी है. नजरें अब इस पर टिकी हैं कि यह दोस्ती आने वाले समय में क्या मोड़ लेगी.

calender
30 November 2024, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो