score Card

मौत और अपराध की वजह बनी फेंटानिल, ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ

फेंटानिल ड्रग अमेरिका और कई देशों में मौतों का कारण बन रही है और अपराध बढ़ा रही है. यह दर्द निवारक दवा है, लेकिन अवैध उत्पादन और तस्करी से समस्या गंभीर हो गई है. अमेरिका और कनाडा के बीच इस दवा को लेकर तनाव बढ़ा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर फेंटानिल दवा पर 35% का नया टैरिफ लगा दिया है. ट्रम्प का दावा है कि इस दवा के कारण अमेरिका में हर साल हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं. फेंटानिल एक सिंथेटिक ओपिओइड है, जो दर्द निवारक के तौर पर मेडिकल क्षेत्र में इस्तेमाल होता है और मॉर्फिन से 50 गुना, हीरोइन से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है. इसे मुख्य रूप से कैंसर या गंभीर दर्द से पीड़ित मरीजों को दिया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे जरूरी दवा मानता है, लेकिन इसका अवैध उत्पादन और तस्करी एक वैश्विक संकट बन चुकी है.

फेंटानिल के अवैध इस्तेमाल की शुरुआत अमेरिका में 2010 के बाद हुई. पहले यह दवा केवल डॉक्टरों के पर्चे पर सीमित मात्रा में दी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे अवैध उत्पादन बढ़ गया. चीन और मैक्सिको के बाद अब कनाडा को भी इस दवा के अवैध व्यापार का बड़ा केंद्र माना जा रहा है. कनाडा से होकर अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी बढ़ी है, जिससे ओवरडोज़ से होने वाली मौतें बढ़ी हैं. अमेरिका में पिछले साल लगभग 1.12 लाख और 2023 में करीब 70 हजार मौतें फेंटानिल ओवरडोज़ की वजह से हुईं. फेंटानिल का खतरनाक पहलू यह है कि पेंसिल की नोक जितनी मात्रा भी जानलेवा हो सकती है.

ट्रंप का फेंटानिल पर 35% टैरिफ

ट्रम्प का आरोप है कि कनाडा ने अवैध फेंटानिल की तस्करी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. हालांकि मैनहट्टन इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट कहती है कि कनाडा की भूमिका सीमित है, और मैक्सिको व चीन अधिक जिम्मेदार हैं. इसके बावजूद ट्रम्प ने कनाडा पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की है.

कनाडा-अमेरिका रिश्तों में खटास

फेंटानिल संकट ने अमेरिका और कनाडा दोनों में सामाजिक व आर्थिक समस्याएं बढ़ा दी हैं. हजारों मौतें हो रही हैं और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ रहा है. इसके साथ ही ड्रग्स से जुड़े अपराध भी बढ़े हैं. दोनों देशों ने फेंटानिल तस्करी रोकने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, सीमा सुरक्षा बढ़ाई है, और सहयोग बढ़ाया है.

फेंटानिल दवा से बढ़ते अपराध

चीन, मैक्सिको, भारत, कनाडा और अमेरिका में फेंटानिल का वैध और अवैध उत्पादन होता है. चीन लंबे समय तक सबसे बड़ा उत्पादक था, जबकि मैक्सिको अवैध उत्पादन में शीर्ष स्थान पर है. भारत में केवल वैध उत्पादन होता है. अमेरिका में अवैध लैब्स कम हैं, और ज्यादातर अवैध फेंटानिल बाहर से आता है. बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में सीमित मात्रा में फेंटानिल का उत्पादन होता है, जो मुख्य रूप से मेडिकल उपयोग के लिए है.

calender
12 July 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag