score Card

स्पेन में बाढ़ का कहर, अचानक आयी आपदा से 95 लोगों की मौत, लाखों लोग प्रभावित

Spain Floods: स्पेन के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आयी बाढ़ के कारण 95 लोगों की मौत हो गयी, कई कारें बह गयीं, गांवों में पानी भर गया तथा रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Spain Floods: स्पेन में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है, और कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. यह जानकारी सीएनएन ने बुधवार को अधिकारियों के हवाले से दी. सबसे ज्यादा नुकसान वालेंसिया में हुआ है, जहां मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने 92 लोगों की मौत की पुष्टि की. इसके अलावा, कैस्टिले-ला मांचा में 2 और अंडालूसिया में 1 मौत हुई है.

वालेंसिया के पैपोर्टा शहर में मेयर मारिबेल अल्बलाट के अनुसार, एक रिटायरमेंट होम में 6 लोगों सहित कुल 40 लोगों की जान गई. बाढ़ के कारण कई हाइवे टूट गए और कई जगहों पर कारें बह गईं.

मैड्रिड और वेलेंसिया के बीच ट्रेन सेवाएं बंद

मैड्रिड और वेलेंसिया के बीच ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं, और प्रभावित क्षेत्रों में अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. वेलेंसिया में स्कूल, म्यूजियम और पब्लिक लाइब्रेरी आज बंद रहेंगे. रिपोर्टों के अनुसार, वेलेंसिया में करीब 1,200 लोग राजमार्ग पर फंसे हुए हैं, और बढ़ते पानी के कारण 5,000 वाहन रुक गए हैं.

कोल्ड ड्रॉप का असर

यूटिल और पैपोर्टा जैसी नदियों के पास का पानी सड़कों पर बह गया, जिससे वाहन और मलबा बह गए. 'कोल्ड ड्रॉप' नाम की मौसमी घटना ने इस बाढ़ का कारण बना, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जलवायु परिवर्तन इसमें भूमिका निभा रहा है या नहीं.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो क्या कहा

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करेगी और लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उनका गुरुवार को वालेंसिया जाने का कार्यक्रम है.

1,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया

स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गारीटा रॉबल्स ने इस बाढ़ को 'अभूतपूर्व घटना' बताया और बचाव कार्यों के लिए 1,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है. सरकार ने पीड़ितों के लिए गुरुवार से तीन दिनों का आधिकारिक शोक भी घोषित किया है.

calender
31 October 2024, 07:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag