score Card

तेज रफ्तार ट्रक ने छीना पूरा परिवार, अमेरिका में हैदराबाद के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

अमेरिका में हैदराहाद के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद लाने की तैयारी की जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका से आई दो हृदयविदारक घटनाओं ने भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. पहली घटना डलास, टेक्सास में घटी, जहां हैदराबाद के चार लोगों के एक परिवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह परिवार छुट्टियों पर था और अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद लौट रहा था. लौटते समय उनकी कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वाहन में आग लग गई.

चारों की मौत

इस हादसे में तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में आग इतनी भयावह थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका. अब उनके पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद लाने की तैयारी की जा रही है.

इसी तरह की एक दूसरी दुखद घटना न्यूयॉर्क राज्य के ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में सामने आई, जहां क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्र, 20 वर्षीय मानव पटेल और 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर एक घातक सड़क दुर्घटना में मारे गए.

दोनों छात्रों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, 10 मई को प्रभाकर गाड़ी चला रहे थे. वाहन सड़क से फिसलकर पहले एक पेड़ और फिर पुल से टकरा गया. इस टक्कर में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी की आगे की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार को सड़क से फिसलते हुए दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस दुखद समाचार पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की असमय मृत्यु की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ.

calender
07 July 2025, 11:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag