score Card

खूंखार जिहादी पर था 83 करोड़ का इनाम अब उसी Abu Mohammad al-Julani से Donald Trump ने मिलाया हाथ

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अहमद अल-शरा यानी अबू मोहम्मद अल-जोलानी से मुलाकात की, जिन पर पहले 83 करोड़ रुपये का इनाम था. यह मुलाकात इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि अल-जोलानी का नाम एक खूंखार जिहादी नेता के रूप में जाना जाता है और अब वे सीरिया में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभा रहे हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trump Shocking Meeting: जिस अबू मोहम्मद अल-जोलानी के सिर पर कभी अमेरिका ने 83 करोड़ रुपये का इनाम रखा था, आज वही आतंकी डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठकर चाय की चुस्कियों में मुस्कुराता दिखा. सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के रूप में दुनिया के सामने आए अल-जोलानी को एक समय खूंखार जिहादी माना जाता था. लेकिन अब वही चेहरा अमेरिकी राजनीति की बड़ी तस्वीरों में ट्रंप के साथ नजर आ रहा है. यह मुलाकात सिर्फ हैरान करने वाली नहीं बल्कि कई सवाल भी खड़े करती है कि क्या आतंक के पुराने चेहरे अब सत्ता के नए चेहरे बनते जा रहे हैं? ट्रंप और अल-जोलानी की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस शख्स की तलाश में अमेरिका ने वर्षों तक जाल बिछाया, आज उसी के साथ अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति बैठा दिखाई दे रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag