score Card

'हॉलीवुड तबाह हो रहा है, अब फिल्में अमेरिका में ही बनेंगी!' – ट्रंप का बड़ा फैसला, विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% टैक्स

ट्रंप ने हॉलीवुड को फिर से ज़िंदा करने के लिए बड़ा दांव खेला है! अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% टैक्स लगा दिया गया है. उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया है. अब फिल्में कहां बनेंगी, इसका खेल शुरू हो चुका है.' पढ़िए पूरी खबर, जानिए क्यों ट्रंप का ये फैसला फिल्म इंडस्ट्री के लिए बना बड़ा झटका!

Aprajita
Edited By: Aprajita

International: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं, इस बार अपनी एक नई और सख्त पॉलिसी के चलते. ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बन रही फिल्मों को लेकर चिंता जताई है और सीधे तौर पर इसे हॉलीवुड और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया है. उनका कहना है कि हॉलीवुड धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है विदेशी फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों को मिलने वाले फायदे. इसे रोकने के लिए ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है.

क्या है पूरा मामला

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर अब 100% टैरिफ यानी आयात शुल्क लगेगा. उनका कहना है कि विदेशी सरकारें अमेरिकी फिल्म कंपनियों को खास ऑफर और रियायतें देकर अपनी तरफ खींच रही हैं, जिससे अमेरिका में बनने वाली फिल्मों की संख्या कम होती जा रही है.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, "ये सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि प्रचार और संदेश का हिस्सा है. जब दूसरे देश हमारी फिल्म इंडस्ट्री को बाहर खींच रहे हैं, तो ये सीधा हमारी सुरक्षा और पहचान पर असर डालता है."

फिल्म प्रोडक्शन में गिरावट का हवाला

ट्रंप ने बताया कि पिछले एक दशक में लॉस एंजेल्स जैसे हॉलीवुड के केंद्र में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन में करीब 40% की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हॉलीवुड का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. उनका मकसद है कि फिल्में फिर से अमेरिका की जमीन पर ही बनें और प्रोडक्शन हब वापस लौटे.

सरकार की अगली रणनीति क्या होगी?

ट्रंप के इस ऐलान के बाद वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है और कहा है कि "हम इस पर काम कर रहे हैं." हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह टैरिफ सिर्फ विदेशी फिल्मों पर लगेगा या उन अमेरिकी कंपनियों पर भी लागू होगा जो दूसरे देशों में शूटिंग कर रही हैं.

ट्रंप का इरादा साफ है

डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि एक ‘कल्चरल वॉर’ का हिस्सा भी माना जा रहा है. वो चाहते हैं कि अमेरिकी कहानियां, अमेरिकी धरती से ही जन्म लें और वही से दुनिया भर में फैलें. ट्रंप के इस बड़े फैसले ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हॉलीवुड और विदेशी प्रोडक्शन हाउस इस टैरिफ पॉलिसी को कैसे हैंडल करते हैं और क्या इससे वाकई अमेरिका में फिल्म निर्माण को दोबारा रफ्तार मिलेगी?

calender
05 May 2025, 10:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag